33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Election 2020: पटना जिले में वोटरों की संख्या 46.7 लाख, विशेष कैंप लगाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की तैयारी…

पटना: जिले में वोटरों की संख्या 46 लाख 70 हजार 681 हो गयी है. एक जनवरी 2020 की पात्रता तिथि के आधार पर फरवरी में प्रकाशित की गयी वोटर लिस्ट की अंतिम सूची के अनुसार वोटरों की संख्या 46 लाख 36 हजार 463 थी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का लेकर चल रहे अभियान के कारण अब तक 34,218 वोटरों की संख्या बढ़ गयी है.

पटना: जिले में वोटरों की संख्या 46 लाख 70 हजार 681 हो गयी है. एक जनवरी 2020 की पात्रता तिथि के आधार पर फरवरी में प्रकाशित की गयी वोटर लिस्ट की अंतिम सूची के अनुसार वोटरों की संख्या 46 लाख 36 हजार 463 थी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का लेकर चल रहे अभियान के कारण अब तक 34,218 वोटरों की संख्या बढ़ गयी है.

प्रवासी वोटरों को जोड़ा गया

इसमें प्रवासी वोटरों की संख्या भी 6257 है. जिले में प्रवासी श्रमिकों की संख्या 26,560 है, जिनमें 18,204 लोगों के नाम वोटर लिस्ट में पूर्व से दर्ज हैं. कोरेंटिन सेंटर में दर्ज प्रवासी श्रमिकों के नामों के आधार पर उन्हें वोटर लिस्ट से जोड़ा गया है.

पुरुष व महिला दोनों के बढ़े वोटर

एक जनवरी 2020 की पात्रता तिथि के अनुसार पुरुष वोटरों की संख्या 24 लाख 34 हजार 33 थी. अब पुरुष वोटरों की संख्या 24 लाख 51 हजार 902 हो गयी है. इसी प्रकार, महिला वोटरों की संख्या पहले 22 लाख दो हजार 267 थी. लेकिन अब नये वोटर जुड़ने के कारण 22 लाख 18 हजार 614 हो गयी है.

Also Read: Bihar Election 2020: एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर भूपेंद्र से मिले आरसीपी व ललन, जल्द ही होगा फैसला…
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष कैंप

वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने की प्रक्रिया जारी है, इसलिए अभी और भी वोटरों के नाम लिस्ट से जुड़ेंगे. 27 सितंबर को भी सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष कैंप लगाया जायेगा. इसके बाद अंतिम वोटर लिस्ट जारी किये जायेंगे.

विधानसभावार वोटरों की स्थिति

-चलंत मतदान केंद्र की संख्या 94

-लिंगानुपात 905

-इपी रेशियो (इलेक्ट्रॉल टू पोपुलेशन रेशयो) 0.60

मोकामा विधानसभा क्षेत्र

पुरुष 142425

महिला 128327

ट्रांसजेंडर 3

कुल वोटर 270755

लिंगानुपात 901.01

बाढ़ विधानसभा क्षेत्र

पुरुष 146108

महिला 130776

ट्रांसजेंडर 3

कुल वोटर 276887

लिंगानुपात 895.06

बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र

पुरुष 145401

महिला 132173

ट्रांसजेंडर 7

कुल वोटर 277 581

लिंगानुपात 909.02

दीघा विधानसभा क्षेत्र

पुरुष 237462

महिला 216860

ट्रांसजेंडर 18

कुल वोटर 454340

लिंगानुपात 913.24

बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र

पुरुष 206230

महिला 180928

ट्रांसजेंडर 29

कुल वोटर 387187

लिंगानुपात 877.31

कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र

पुरुष 224920

महिला 199210

ट्रांसजेंडर 25

कुल मतदाता 424155

लिंगानुपात 885.69

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र

पुरुष 186547

महिला 170084

ट्रांसजेंडर 25

कुल मतदाता 356656

लिंगानुपात 911.75

फतुहा विधानसभा क्षेत्र

पुरुष 140367

महिला 128652

ट्रांसजेंडर 5

कुल मतदाता 269024

लिंगानुपात 916.54

दानापुर विधानसभा क्षेत्र

पुरुष 184243

महिला 164399

ट्रांसजेंडर 9

कुल मतदाता 348651

लिंगानुपात 892.29

मनेर विधानसभा क्षेत्र

पुरुष 169772

महिला 152520

ट्रांसजेंडर 8

कुल मतदाता 322330

लिंगानुपात 898.56

फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र

पुरुष 191244

महिला 170440

ट्रांसजेंडर 11

कुल मतदाता 361695

लिंगानुपात 891.22

मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र

पुरुष 174028

महिला 161711

ट्रांसजेंडर 3

कुल मतदाता 335742

लिंगानुपात 929.22

पालीगंज विधानसभा क्षेत्र

पुरुष 144780

महिला 134993

ट्रांसजेंडर 6

कुल मतदाता 279779

लिंगानुपात 932.40

बिक्रम विधानसभा क्षेत्र

पुरुष 158375

महिला 147511

ट्रांसजेंडर 13

कुल मतदाता 305899

लिंगानुपात 931.40

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें