34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Election 2020: बिहार के पिछले चार चुनावों में 82% उम्मीदवारों की जब्त हो चुकी है जमानत, जानें हर दल का रिकार्ड…

पटना: राज्य के पिछले चार विधानसभा चुनावों में 82% से अधिक उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी थी. इन चुनावों में 13 हजार 49 उम्मीदवार उतरे थे, जिनमें से 10 हजार 702 ने अपनी जमानत गवां दी थी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2000 में 3941 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिनमें से 3182 की जमानत जब्त हुई थी. 2005 में 2135 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. इनमें से 1566 की जमानत जब्त हुई थी.

पटना: राज्य के पिछले चार विधानसभा चुनावों में 82% से अधिक उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी थी. इन चुनावों में 13 हजार 49 उम्मीदवार उतरे थे, जिनमें से 10 हजार 702 ने अपनी जमानत गवां दी थी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2000 में 3941 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिनमें से 3182 की जमानत जब्त हुई थी. 2005 में 2135 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. इनमें से 1566 की जमानत जब्त हुई थी.

2010 और 2015 के चुनाव में जमानत जब्त करवाने वालों का आंकड़ा

2010 में 3523 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. इनमें से 3019 की जमानत जब्त हो गयी थी. 2015 में 3450 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, इनमें से 2935 की जमानत जब्त हो गयी थी. इसके साथ ही 2015 में भाजपा के 157 उम्मीदवार थे. इनमें 53 को जीत मिली, जबकि एक की जमानत जब्त हो गयी. जदयू ने 101 सीटों पर चुनाव लड़ा और 71 पर जीत हासिल हुई. राजद ने भी 101 सीटों पर चुनाव लड़ा और 80 पर जीत हासिल की. इन दोनों दलों के किसी भी उम्मीदवार की जमानत जब्त नहीं हुई . वहीं, लोजपा ने 42 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसके दो उम्मीदवार जीते, जबकि तीन की जमानत जब्त हो गयी. कांग्रेस के 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इनमें से 27 को जीत हासिल हुई, लेकिन किसी भी उम्मीदवार की जमानत जब्त नहीं हुई.

Also Read: Bihar Election 2020 : रामविलास पासवान ने दारोगा की नौकरी छोड़ थामा था राजनीति का दामन, पहले ही चुनाव में किया था कमाल, जानिए पूरी कहानी…
2000 में भाजपा के 33 की जमानत जब्त

2000 में कांग्रेस ने 324 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. 23 को जीत मिली, 231 की जमानत जब्त हुई. राजद ने 293 सीटों पर चुनाव लड़ा और 124 पर जीत मिली, 65 की जमानत जब्त हुई. भाजपा 168 सीटों पर लड़ी, 67 पर जीत मिली, जबकि 33 की जमानत जब्त हो गयी. जदयू 87 सीटों पर लड़ा था. 21 पर जीत मिली. 25 की जमानत जब्त हो गयी.

2005 में जदयू के नौ की जमानत जब्त

2005 में लोजपा ने 203 उम्मीदवार खड़े किये. 10 को जीत मिली, जबकि 101 के जमानत जब्त हो गयी. राजद ने 175 सीटों पर चुनाव लड़ा, 54 उम्मीदवार जीते, आठ की जमानत जब्त हो गयी. जदयू ने 139 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये, 88 पर जीत मिली, नौ की जमानत जब्त हो गयी. भाजपा ने 102 सीटों पर चुनाव लड़ा, 55 जीते, नौ की जमानत हो गयी.

2010 में बसपा ने 239 सीटों पर उतारे थे प्रत्याशी

2010 के 243 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में बसपा ने 239 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन उसका कोई भी उम्मीदवार नहीं जीत सका. इनमें 236 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी. कांग्रेस ने सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ा. उसके चार उम्मीदवार जीते, जबकि 216 की जमानत जब्त हो गयी. राजद ने 168 सीटों पर चुनाव लड़ा. उसके 22 उम्मीदवार जीते, जबकि 23 की जमानत जब्त हो गयी. इस चुनाव में जदयू के 141 उम्मीदवार थे. इनमें से 115 को जीत हासिल हुई और एक की जमानत जब्त हो गयी. वहीं, भाजपा के 102 उम्मीदवार थे और 91 को जीत हासिल हुई. उसके दो उम्मीदवारों के जमानत जब्त हो गये.

(कृष्ण कुमार की रिपोर्ट )

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें