38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Election 2020: तेजस्वी के बाद चिराग ने भी बिहार में 10 लाख नौकरियों को बनाया चुनावी हथियार, घोषणा पत्र में कई वादे

Bihar Election 2020: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपना 'बिहार फर्स्‍ट बिहारी फर्स्‍ट' विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. इस घोषणा पत्र के जरिए चिराग ने कई बड़े वादे किए हैं. तेजस्वी यादव की तरह ही बिहार में युवाओं को रोजगार का वादा किया गया है.

Bihar Election 2020: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपना ‘बिहार फर्स्‍ट बिहारी फर्स्‍ट’ विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. इस घोषणा पत्र के जरिए चिराग ने कई बड़े वादे किए हैं. तेजस्वी यादव की तरह ही बिहार में युवाओं को रोजगार का वादा किया गया है.

इसे जारी करते हुए चिराग ने कहा कि ‘बिहार फर्स्‍ट बिहारी फर्स्‍ट’ विजन डाक्‍यूमेंट’ को बनाने में चार लाख बिहारियों की राय ली गई. इसे बनाने में पिता रामविलास पासवान की भी अहम भूमिका रही. इसमें बिहार की शायद ही कोई समस्‍या की चर्चा न की गई हो.

Also Read: Bihar Election 2020, Live Update: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र- बेरोजगारों को हर महीने देंगे 1500, किसानों का कर्ज और बिजली बिल माफ करने का वादा
चिराग के निशाने पर सीएम नीतीश

इस मौके पर चिराग खास तौर पर नीतीश सरकार पर भी हमलावर रहे. बोले कि नीतीश कुमार का विजन है कि घर-घर बिजली दें, हर खेत तक बिजली पहुंचा दें. यह पहले ही हो जाना चाहिए था. हम आज भी नाली व गली की बात कर रहे हैं. इनसे विकास नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में उद्योग-धंधों की कमी को लेकर इसके लैंडलॉक्‍ड होने की बात करे हैं. फिर, लैंड लॉक्‍ड पंजाब व हरियाणा में इतना औद्योगिक विकास कैसे हुआ है?

Also Read: Bihar Election Opinion Poll 2020: बिहार चुनाव में यादव, मुस्लिम और दलित वोटर कर सकते हैं बड़ा खेल, ओपिनियन पोल में समझें आंकड़ें

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास अपनी सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है. केंद्र सरकार की सारी योजनाओं को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं. इसके अलावा चिराग ने विजन डॉक्यूमेंट के जरिए कई बड़े वादे किए. चिराग पासवान ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में क्या बड़ी बातें कहीं, जानें…

  • – फूड प्रोसेसिंग यूनिट को प्राथमिकता के आधार पर सभी जिलों में लगाया जाएगा।

  • – सभी महिलाओं को मुफ्त में बस यात्रा की सुविधा मिलेगी।

  • – समान काम समान वेतन लागू करेगा।

  • – सरकार के सभी विभागों के अनुमोदित व स्वीकृत पदों को शीघ्र भरेगा

  • – प्रदेश सरकार रोजगार पोर्टल बनाएगी जहां रोजगार लेने वाला और देने वाला सीधा जुड़ सकेगा.

  • – राज्य सरकार में जो भी कर्मचारी संविदा पर कार्यरत है उनको नियमित किया जाएगा.

  • – प्रदेश में अत्याधुनिक स्तर के कैंसर संस्थानों की स्थापना.

  • – युवा आयोग का गठन कराया जाएगा,.

  • – राज्य में कोचिंग सिटी की स्थापना होगी.

  • – माता सीता का भव्य मंदिर निर्माण कर दुनिया के मानचित्र पर लगाएगा.

  • – सभी निजी अस्पतालों में सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को स्वास्थ्य सुविधा के लिए दी जाने वाली 10 प्रतिशत निशुल्क सुविधा को सख्ती से लागू किया जाएगा.

  • – यूपूएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा, मुखर्जी नगर और प्रयागराज की तर्ज पर कोचिंग सिटी प्रदेश में बनाई जाएगी.

  • – अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास को वाई-फाई, लाइब्रेरी, मेस, खेलकूद सामग्री, व सुरक्षा गार्ड के साथ आधुनिक स्तर का बनाया जाएगा।

  • – हर प्राइवेट स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रछात्राओं के लिए कुछ सीटें रिजर्व होगी.

  • – आईटी पार्क की स्थापना के साथ इकोनॉमिकल जोन को राज्य में बढ़ाया जाएगा

  • – उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम व तय समय सीमा नियम को लागू किया जाएगा.

  • – प्रवासी बिहारियों की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा.

  • – कम्यूनिटी मोबिलाइजर जीविका मित्र को वेतन दिया जाएगा.

  • – आशा समूहों में जो कार्यरत है उन्हें कमीशन की जगह वेतन दिया जाएगा.

Also Read: रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा : चिराग ने सीएम नीतीश के पैर छुए, फिर बगल में बैठ कर बात की, तेजस्वी भी दिखे साथ

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें