पटना नगर निगम के सफाईकर्मी की घर में घुसकर हत्या, हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू

मृतक की पहचान मीना बाजार हरिजन कॉलोनी निवासी दशरथ राम के रूप में की गई है. दशरथ राम पटना नगर निगम के वार्ड 62 में दैनिक सफाई कर्मी के रूप में काम करता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2022 3:49 PM

राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला 23 वर्षीय दशरथ पासवान की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की सूचना मिलने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

सोए हुए अवस्था में मारी गोली

दशरथ अपने घर में सो रहा था. इसी क्रम में अपराधी उसके घर में प्रवेश कर उसकी हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर परिजन जब तक कमरे में पहुंचते इससे पहले ही दशरथ की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस का कहना है कि दशरथ की हत्या प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या की गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

मृतक की पहचान मीना बाजार हरिजन कॉलोनी निवासी दशरथ राम के रूप में की गई है. दशरथ राम पटना नगर निगम के वार्ड 62 में दैनिक सफाई कर्मी के रूप में काम करता था. परिजनों ने बताया कि दशरथ राम गुरुवार की देर रात अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौटा था और खाना खाने के बाद सो गया था. सुबह जब उसके परिजन उसे उठाने उसके कमरे में गए तो खून से लथपथ उसका शव बेड पर पड़ा पाया.

Next Article

Exit mobile version