Bihar Cricket Association ने अंडर-16 मेंस के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन, BCCI के टूर्नामेंट में होंगे शामिल

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने आयोजित अंडर-16 मेंस सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लेने वाले पटना जिला के खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है. सूची बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के सीईओ को सौंप दी गई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 27, 2022 5:09 PM

पटना. क्रिकेट पूरे देश में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है. ये लगभग हर किसी को पसंद है. इसको लेकर अब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन एक्टिव दिख रहा है. जिससे यहां से भी अब ईशान किशन जैसे खिलाड़ी निकल रहे हैं. वहीं, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने आयोजित अंडर-16 मेंस सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लेने वाले पटना जिला के खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है.

ये है सूची

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर-16 मेंस के लिए इन खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है.

  • पार्थ

  • यश राज

  • मोहित शर्मा

  • सत्यम कुमार

  • आयुष आनंद

  • धनंजय कुमार

  • मंजीत कुमार

  • रिशान शौर्या

  • अगस्त्य

  • उत्कर्ष मिश्रा

  • प्रियांशु सिन्हा

  • शिवम

  • निरंजन कुमार

  • सूरज कुमार

  • विशाल

  • शिवांश दूबे

  • हिमांशु राज

  • सुशांत आजाद

28 सितंबर को पटना जिला का सेलेक्शन

पटना जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि सोमवार को प्लेयरों का सेलेक्शन ट्रायल वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी के द्वारा रखा गया था. जहां शाहिन अख्तर के नेतृत्व में गठित चयन समिति ने खिलाड़ियों का चयन किया. चयन समिति में सूरज कुमार, अभिमन्यु कुमार थे. इन दोनों ने कहा कि सेलेक्शन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती गई है. इन दोनों ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 28 सितंबर को पटना जिला का सेलेक्शन किया जायेगा.

BCA के सीईओ को सौंपी गई सूची

बता दें कि क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया (बीसीसीआइ) के घरेलू क्रिकेट की शुरुआत दलीप ट्राफी से हो चुकी है. इस सत्र मेंं रणजी, विजय हजारे, वीनू मांकड़ क्रिकेट, मुश्ताक अली टी-20 समेत कई अन्य टूर्नामेंट भी होने हैं. इसके लिए बिहार अंडर-16 क्रिकेट टीम का चयन 28 सितंबर को होगा. इस शिवर में पटना के टाप-18 क्रिकेटर शामिल होंगे. इन 18 क्रिकेटरों की सूची बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के सीईओ को सौंप दी गई है. सर्वश्रेष्ठ 18 क्रिकेटरों का चयन किया गया है. चयनित क्रिकेटर बीसीसीआइ के टूर्नामेंट में शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version