बिहार कांग्रेस के दिग्गज नेता सदानंद सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार, पटना के अस्पताल में ली अंतिम सांस

बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक दुखद खबर सामने आ रही है.कांग्रेस के वरिष्ट नेता व बिहार विधानसभा के भूतपूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह का आज बुधवार को निधन हो गया. पटना के सगुना मोड स्थित क्यूरिस अस्पताल में उनका आज सुबह निधन हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2021 11:32 AM

बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक दुखद खबर सामने आ रही है.कांग्रेस के वरिष्ट नेता व बिहार विधानसभा के भूतपूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह का आज बुधवार को निधन हो गया. पटना के सगुना मोड स्थित क्यूरिस अस्पताल में उनका आज सुबह निधन हुआ है.

सदानंद सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था. जिसके बाद पटना वापस लाकर उनका इलाज किया जा रहा था. उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवेदना जताइ है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी शोक प्रकट किया है. राजद नेता व बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शोक-वेदना प्रकट की है. वहीं हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर अपना दु:ख प्रकट किया. उन्होंने लिखा कि ‘आज मेरे पुराने साथी ने मेरा साथ छोड दिया.सदानंद बाबू हमें छोडकर चले गए.’

बता दें कि सदानंद सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले साल संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में भी वो काफी सक्रिय रहे और इसबार उन्होंने अपने जगह पर कहलगांव सीट से अपने बेटे को टिकट देकर चुनाव लड़ाया था. इस दौरान वो काफी सक्रिय रहे और चुनावी सभाओं पर अपने अंदाज में दहाड़ते दिखे थे. हाल में जब उनकी तबियत बिगड़ी तो पटना स्थित एक निजी अस्पताल के आइसीयू में उन्हें भर्ती कराया गया था.


Also Read: कांग्रेस ने काटा टिकट तो सदानंद सिंह ने निर्दलीय जीतकर दिखाई थी ताकत, विचारधारा और क्षेत्र से नहीं किया किनारा

गौतलब है कि सदानंद सिंह के पुत्र ई शुभानंद मुकेश ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी कुछ दिनों पहले दी थी. सदानंद सिंह की सेहत जुलाई से ही खराब चल रही थी. उन्हें दिल्ली में दिखाया गया जहां दो सप्ताह डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद एक अगस्त को एयर एंबुलेंस से पटना स्थित घर ले आया गया था. अचानक सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें पटना के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां आज बुधवार को उन्होंने आखिरी सांस ली.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version