23.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भक्त चरण दास ने लगाया ‘वीटो’, तारिक अनवर और कौकब कादरी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से बाहर! पढ़ें

Bihar Congress Latest News: एक ओर जहां दिल्ली से लेकर पटना तक मोदी कैबिनेट विस्तार को लेकर हलचल तेज है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भी बिहार में परिवर्तन को लेकर बैठकें कर रही है. आज राजधानी दिल्ली में बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, विधायकोंं, सांसदों और विधान पार्षदों के साथ राहुल गांधी मीटिंग कर रहे हैं. बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष पद का फैसला भी हो सकता है.

Bihar Congress News: एक ओर जहां दिल्ली से लेकर पटना तक मोदी कैबिनेट विस्तार को लेकर हलचल तेज है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भी बिहार में परिवर्तन को लेकर बैठकें कर रही है. आज राजधानी दिल्ली में बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, विधायकोंं, सांसदों और विधान पार्षदों के साथ राहुल गांधी मीटिंग कर रहे हैं. बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष पद का फैसला भी हो सकता है.

राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर और कद्दावर नेता कौकब कादरी बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि प्रभारी भक्त चरण दास ने किसी दलित को बिहार कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की पैरवी की है. इसी के बाद अब ये दोनों नेता रेस से बाहर माने जा रहे हैं.

राजेश राम और मीरा कुमार रेस में आगे- भक्त चरण दास की पैरवी अगर कांग्रेस हाईकमान मानती है तो, बिहार में कोई दलित अध्यक्ष बन सकता है. बताया जा रहा है कि विधायक राजेश राम और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे हैं. हालां कि अंतिम फैसला हाईकमान को करना है.

बिहार में हार के बाद से ही बदलाव के लग रहे कयास- बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही कांग्रेस पार्टी में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही है. पार्टी प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं, जिसके बाद अब प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को हटाने की बारी है. पिछले दिनों पार्टी हाईकमान ने मदन मोहन झा को दिल्ली तलब किया था.

बनाए जा सकते हैं चार कार्यकारी अध्यक्ष- राजनीतिक सूत्रों की मानें तो बिहार में दलित अध्यक्ष के साथ-साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जा सकते हैं. इनमें एक ब्राह्मण, एक अल्पसंख्यक, एक ओबीसी और एक महिला चेहरा शामिल हो सकता है. बता दें कि कांग्रेस हाईकमान लगातार सभी राज्यों में पार्टी संगठन में बदलाव कर रही है.

Also Read: बिहार में सियासी गरमाहट के बीच कांग्रेस नेताओं को
राहुल गांधी ने दिल्ली बुलाया, बैठक जारी

Posted By : Avinish Kumar Mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें