29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Patna, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: मोकामा से अनंत सिंह जीते, पटना की 14 विधानसभा सीटों का देखे सबसे तेज अपडेट

Patna , Bihar Election 2020 Result Live News Updates (पटना चुनाव 2020 रिजल्ट) : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) का परिणाम निकल रहा है. चुनाव में पटना (पटना जिले के चुनाव नतीजे) की 14 विधानसभा सीटों पर सभी की नजरें हैं. पटना की विधानसभा सीटों (Patna Vidhan Sabha Seats) पर पहले और दूसरे चरण में वोटिंग हुई है. पटना जिले की विधानसभा सीटों (patna chunav natije) पर लेटेस्ट रिजल्ट अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ.

लाइव अपडेट

मोकामा विधानसभा सीट से आरजेडी के अनंत सिंह 15 हजार वोटों से जीते.

बांकीपुर सीट से बीजेपी के नितिन नवीन आगे , कांग्रेस के लव सिन्हा पीछे चल रहे है

बाढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी के ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू पीछे, कांग्रेस के सतेंद्र बहादुर आगे

पटना साहिब विधानसभा सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता नंद किशोर यादव ने कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा से सात हजार वोटों से आगे

राजगीर से जदयू के कौशल किशोर 893 वोट से आगे

बिहार में एनडीए और महागठबंधन में कांटे की लड़ाई

Patna, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: मोकामा से अनंत सिंह जीते, पटना की 14 विधानसभा सीटों का देखे सबसे तेज अपडेट
Patna, bihar chunav 2020 result live updates: मोकामा से अनंत सिंह जीते, पटना की 14 विधानसभा सीटों का देखे सबसे तेज अपडेट 1

बिहार में एनडीए और महागठबंधन में कांटे की लड़ाई

80 सीटों पर 2000 से कम का अंतर

52 सीटों पर 1000 से कम का अंतर

23 सीटों पर 500 से कम का अंतर

रिजल्ट आने में होगी देरी

करीब 4.10 करोड़ मतदान हुए हैं और अब तक 92 लाख मतगणना हो चुकी है। मतदान केंद्र की संख्या बढ़ने से मतगणना राउंड की संख्या बढ़ी है. औसत 35 राउंड मतगणना होगी, मतगणना देर शाम तक चलेगी - चुनाव आयोग

मोकामा विधानसभा सीट से आरजेडी के अनंत सिंह 7 हजार वोटों से आगे चल रहे है.

बिहार में चल रही है कांटे का टक्कर

Patna, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: मोकामा से अनंत सिंह जीते, पटना की 14 विधानसभा सीटों का देखे सबसे तेज अपडेट
Patna, bihar chunav 2020 result live updates: मोकामा से अनंत सिंह जीते, पटना की 14 विधानसभा सीटों का देखे सबसे तेज अपडेट 2

बांकीपुर से नितिन नवीन (बीजेपी) 2385 वोट पाकर आगे चल रहे हैं. वहीं लव सिन्हा (कांग्रेस) 1194 वोट पाकर पीछे चल रहे हैं.

मोकामा से राजीव लोचन (जदयू) पीछे चल रहे हैं, वहीं अनंत सिंह (राजद) आगे चल रहे हैं. अनंत सिंह को अभी तक 2300 वोट मिल रहे हैं.

मसौढ़ी सीट से आरजेडी की रेखा पासवान 1900 वोट से आगे

पटना साहिब से नंदकिशोर यादव- आगे, बांकीपुर से नितिन नवीन (बीजेपी) आगे और लव सिन्हा (कांग्रेस) पीछे.

चुनाव आयोग के अनुसार NDA ने बढ़त बनाया है.

तेजस्वी आवास के बाहर पहुंचे राजद समर्थक

मनेर में राजद के भाई विरेंद्र आगे चल रहे हैं. वहीं महागठबंधन 50 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि एनडीए 26 सीटों पर आगे चल रही है.

चिराग की पार्टी ने शुरू किया यज्ञ और हवन

पटना में मतगणना जारी

बिहार विधानसभा की 243 सीटों की मतगणना शुरू हुयी.

8 बजे शुरू होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के लिए खोला गया स्ट्रांग रूम

पटना के इन सीटों पर आयेंगे सबसे पहले परिणाम

राजधानी पटना की 14 सीटों में वोटिंग हुई है. चुनाव परिणाम को देखें तो सबसे पहले फतुहा और बख्तियारपुर सीट के परिणाम आएंगे. यहां के मतदान केंद्रों की संख्या दूसरे विधानसभा सीट से कम हैं. यही कारण है इन सीटों पर रिजल्ट जल्दी आ जाएंगे.

पटना विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से होगी.

सरकार बनी, तो राजद सभी सहयोगी दलों को करेगा शामिल

पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन के उच्चपदस्थ लोगों की एक टीम चुनाव जीतने के बाद समन्वय पर काम कर रही है. इस गठबंधन को और मजबूती देने के लिए और क्या कदम उठाये जा सकते हैं, इसके लिए महागठबंधन चिंतन-मंथन कर रहा है. अगर महागठबंधन बहुमत से आता है, तो उम्मीद जतायी जा रही है कि सभी सहयोगी दल उसमें विशेष अनुपात में भागीदारी करेंगे. इस संदर्भ में अनौपचारिक संवाद भी उच्च स्तर पर शुरू हो गया है.

कुछ देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

पटना विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से होगी. नौ बजे से रुझान आने लगेंगे. मंगलवार को तय हो जायेगा कि नीतीश कुमार एक बार फिर से सीएम बनेंगे या फिर तेजस्वी की होगी ताजपोशी.

किस सीट पर किनके बीच टक्कर?

  1. बख्तियारपुर: रणविजय सिंह (बीजेपी), अनिरुद्ध कुमार (राजद)

  2. दीघा: संजीव चौरसिया (बीजेपी), शशि यादव (सीपीआई माले)

  3. बांकीपुर: नितिन नवीन (बीजेपी), लव सिन्हा (कांग्रेस), पुष्पम प्रिया चौधरी (प्लूरल्स पार्टी)

  4. कुम्हरार: अरुण कुमार सिन्हा (बीजेपी), धर्मेंद्र चंद्रवंशी (राजद)

  5. पटना साहिब: नंदकिशोर यादव (बीजेपी), प्रवीण कुशवाहा (कांग्रेस), जगदीश प्रसाद वर्मा (रालोसपा)

  6. फतुहा: रामानंद यादव (राजद), सत्येंद्र कुमार सिंह (बीजेपी)

  7. दानापुर: आशा देवी (बीजेपी), रीतलाल (राजद)

  8. मनेर: भाई वीरेंद्र (राजद), डॉ. निखिल आनंद (बीजेपी)

  9. फुलवारी शरीफ: अरुण मांझी (जेडीयू), गोपाल रविदास (सीपीआई-एमएल)

  10. मोकामा: राजीव लोचन (जदयू), अनंत सिंह (राजद), सुरेश सिंह निषाद (लोजपा)

  11. बाढ़: ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (भाजपा), सत्येंद्र बहादुर (कांग्रेस)

  12. मसौढ़ी (एससी): नूतन पासवान (जदयू), रेखा देवी (राजद), परशुराम कुमार (लोजपा)

  13. पालीगंज: जयवर्धन यादव (जदयू), संदीप सौरभ (भाकपा माले), उषा विद्यार्थी (लोजपा)

  14. बिक्रम: अतुल कुमार (भाजपा), सिद्धार्थ (कांग्रेस)

चाकचौबंद है सुरक्षा व्यवस्था

विधानसभा की सभी 243 सीटों पर एक साथ काउंटिंग की प्रक्रिया 10 नवंबर को पूरे बिहार में होने जा रही है. काउंटिंग सेंटरों की सुरक्षा के अलावा सभी जिलों में विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 74 बटालियन के अलावा बीएमपी और जिला बल की करीब 100 कंपनियां तैनात की गयी हैं.

2015 के विधानसभा चुनाव का परिणाम

  • बख्तियारपुर: रणविजय सिंह (बीजेपी) - जीत -- अनिरुद्ध कुमार (राजद) - हार

  • दीघा: संजीव चौरसिया (बीजेपी) - जीत -- राजीव रंजन प्रसाद (जेडीयू) - हार

  • बांकीपुर: नितिन नवीन (बीजेपी) - जीत -- कुमार आशीष (कांग्रेस) - हार

  • कुम्हरार: अरुण कुमार सिन्हा (बीजेपी) - जीत -- अकील हैदर (कांग्रेस) - हार

  • पटना साहिब: नंदकिशोर यादव (बीजेपी) - जीत -- संतोष मेहता (राजद) - हार

  • फतुहा: रामानंद यादव (राजद) - जीत -- सत्येंद्र कुमार सिंह (लोजपा) - हार

  • दानापुर: आशा देवी (बीजेपी) - जीत -- राजकिशोर यादव (राजद) - हार

  • मनेर: भाई वीरेंद्र (राजद) - जीत -- श्रीकांत निराला (बीजेपी) - हार

  • फुलवारी शरीफ: श्याम रजक (जेडीयू) - जीत -- राजेश्वर मांझी (हम) - हार

  • मसौढ़ी: रेखा देवी (राजद) - जीत -- नूतन पासवान (हम) - हार

  • पालीगंज: बच्चा यादव (राजद) - जीत -- रामजनम शर्मा (बीजेपी) - हार

  • मोकामा: अनंत सिंह (निर्दलीय) - जीत -- नीरज कुमार (जेडीयू) - हार

  • बाढ़: ज्ञानेंद्र कुमार सिंह (बीजेपी) - जीत -- मनोज कुमार (जेडीयू) - हार

Posted : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें