Bihar Chunav 2020 : बिहार चुनाव में हार के बाद अब लालू यादव की पार्टी राजद में जल्द ही बड़ी राजनीतिक सर्जरी के संकेत मिल रहे हैं. राजद की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इसके संकेत दिए. माना जा रहा है कि राजद खरमास के बाद पार्टी में फेरबदल भी कर सकती है.
राजद की समीक्षा बैठक में नेताओं को संबोधित करते हुए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमे पूरी छूट दी है. पार्टी के हित में जो भी फैसला होगा, वो करेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी लोग विश्वासघात किए हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी. वहीं पार्टी ने साजिश रचने वाले नेताओं की लिस्ट भी तैयार कर रही है. बताया जा रहा है कि जल्द ही यह लिस्ट हाईकमान को मिल जाएगी.
दिया ये बयान- तेजस्वी यादव ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी में रहकर पार्टी विरोधी काम किया है, उनपर कार्रवाई होगी. पार्टी विभीषणों को बिल्कुल नहीं बख्शेगी. तेजस्वी यहीं नहीं रुके, उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में जल्द ही आगामी चुनाव होगा.
दरभंगा जिलाध्यक्ष पर हो चुकी है कार्रवाई- बता दें कि हार की साजिश करने के कारण दरभंगा जिलाध्यक्ष पर पार्टी कार्रवाई कर चुकी है. चुनावी नतीजे के बाद राजद जिला अध्यक्ष का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अब्दुल बारी सिद्दकी को हराने की बात कर रहे थे. सिद्दीकी दरभंगा के केवटी से इस बार चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के मुरारी झा ने हराया.
Posted By : Avinish Kumar Mishra