Bihar Breaking News: बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा नहीं, अजीत शर्मा ने कहा- हमारी अपनी रणनीति

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की तमाम खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ

By Prabhat Khabar Print Desk | November 29, 2021 8:40 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की तमाम खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

मतदान कार्य से भागे कर्मी पर कार्रवाई

मुजफ्फरपुर. सोमवार को मतगणना कार्य से गायब रहने पर 15 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गयी है. यह कार्रवाई नोडल पदाधिकारी की शिकायत पर हुई है.

पुलिस की कार्यशैली पर कोर्ट नाराज

पटना हाईकोर्ट ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी है. कोर्ट ने जमीन विवाद से संबंधित मामलों की अनदेखी पर सख्त रवैया अपनाया है. ऐसे मामलों पर तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश देते हुए कोर्ट ने कहा कि पुलिस का काम मामला दर्ज करना है, ऐसा न कर अपराधियों को सरंक्षण देने के समान है.

अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार

बेगूसराय. लोहियानगर सहायक थाना पुलिस ने बाघा मोहल्ला से छापेमारी के दौरान 5 अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा नहीं 

पटना. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा नहीं. कांग्रेस अपनी रणनीति पर चलेगी. हम किसी गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे. उपचुनाव में ही गठबंधन टूट चुका है.

बेनीपट्टी बंद का एलान

मधुबनी. एमएसयू ने कल बेनीपट्टी बंद का एलान किया है. अनुमंडल के त्योंथ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के पति विवेक कुमार को सोमवार को चुनावी रंजिश में गोली मार दी गयी. उनका इलाज दरभंगा के डीएमसीएच में चल रहा है.

हार्डकोर नक्सली जितेंद्र राम गिरफ्तार

सारण. हार्डकोर नक्सली जितेंद्र राम गिरफ्तार किया गया है. सारण के परसा से एसटीएफ ने जितेंद्र राम को दबोचा. जितेंद्र राम के खिलाफ संगीन मामले दर्ज हैं.

चुनावी रंजिश में एक को मारी गोली

सीवान. भगवानपुर के उसरी सुल्तानपुर पंचायत में बूथ पर हंगामा किया. दो मुखिया प्रत्याशियों के बीच गोली चली. एक व्यक्ति को गोली लगी. घायल व्यक्ति सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिहार विधानसभा में शराबबंदी पर होगी चर्चा

पटना. बिहार विधानसभा में शराबबंदी पर चर्चा होगी. कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में स्पीकर ने संकेत दिए हैं. कांग्रेस और राजद सदस्यों ने सफलता और विफलता पर चर्चा कराने की मांग उठायी थी.

सीवान में सड़क हादसा

सीवान. सराय ओपी क्षेत्र के हरदिया में पिकअप वैन और बस की टक्कर में चार लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी लोग सदर अस्पताल में भर्ती

बेनीपट्टी फिर चर्चा में, मुखिया उम्मीदवार के पति को मारी गोली

मधुबनी . बेनीपट्टी अनुमंडल के त्योंथ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के पति MSU सेनानी विवेक कुमार को सोमवार को मतदान के दिन गोली मार दी गयी है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

कार्य मन्त्रणा समिति की बैठक

पटना. विधानसभा के अध्यक्ष के साथ कार्य मन्त्रणा समिति की बैठक हो रही है. अध्यक्ष के चैंबर में हो रही है इस अहम बैठक में शराबबंदी पर चर्चा करने की मांग विपक्ष उठा रहा है.

नियम प्रभावी रहेंगे

बिहार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न. 15 दिसंबर तक पहले के नियम प्रभावी रहेंगे. शादी समारोहों में डीजे पर प्रतिबंध कायम रहेगा.

शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी

बिहार TET/CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी है. पटना के धरना स्थल गर्दनीबाग में नियुक्ति की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं अभ्यर्थी.

जदयू नेता ने उठाये नीति आयोग की रिपोर्ट पर सवाल

पटना. जदयू नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार पर नीति आयोग की रिपोर्ट बिल्कुल गलत है, राज्य में हुए विकास को देखना चाहिए.

पुलिसवाले बन कर अपराधियों ने लूट लिये 20 लाख रुपये

पुलिसवाले बन कर अपराधियों ने जांच के नाम पर व्यवसायी से उनकी गाड़ी की चाबी, कागज और मोबाइल फोन ले लिया. अपराधियों के जाने के बाद उन्हें पता चला कि अपराधी उन्हें चकमा देकर कैश लेकर फरार हो गये हैं. पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ग्रामीण बैंक से लाखों रुपये की लूट

गोपालगंज जिले के आभूषण व्यापारी से सोने के 700 ग्राम जेवरात की अपराधियों लूट लिये. यह घटना गोपालगंज के उचकागांव थाना के वृंदावन में हुई है. वहीं दूसरी घटना मधेपुरा से सामने आ रही है. ग्रामीण बैंक से अपराधियों ने दिनदहाड़े 6 लाख 17 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिये है. यह घटना कुमार खंड के रौता इलाके की है. जानकारी के अनुसार, आधे दर्जन अपराधियों ने इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

नालंदा में पंचायत समिति के समर्थक लगी गोली

नालंदा के हिलसा प्रखंड की जूनियार पंचायत के गुलनी में पंचायत चुनाव के दौरान पंचायत समिति के समर्थक को गोली लग गई है. उसे गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. गोली कैसे लगी है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है.

रोहतास के नगर निगम आयुक्त राजेश कुमार के घर से मिला 50 करोड़ से ज्यादा की काली कमाई

रोहतास के भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता काली कमाई निगरानी विभाग को भी चौंका राहा है. इनके पास से 50 करोड़ से ज्यादा की काली कमाई मिली है. बतादें कि भू- अर्जन पदाधिकारी के पास से मिली संपत्ति पिछले दिनों निगरानी विभाग के टीम ने खंगाली थी.

सीतामढ़ी में चाकू मारकर हत्या

बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी खबर आ रही है. सीतामढ़ी में अपराधियों ने 10वीं क्लास के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी है. अभी हत्या किन कारणों से की गयी है इसकी खुलासा नहीं हुआ है. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है.

पुलिस के वर्दी में खड़े अपराधियों ने जांच के नाम पर व्यवसायी से 20 लाख की लूट

छपरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस के वर्दी में खड़े अपराधियों ने छपरा के गरखा में कोलकाता के व्यवसायी से 20 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. यह घटना के अंजाम छपरा के अख्तियारपुर के पास दिया गया है. अपराधियों ने व्यवसायी को जांच के नाम पर रोका और 20 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. मौके पर एसपी पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है.

एनडीए विधायक दल की बैठक

एनडीए विधायक दल की बैठक विधानसभा के नए भवन सेंट्रल हॉल में शुरू हो चुकी है. इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद है. वहीं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौथरी और उप मुख्यमंत्री समेत एनडीए के सभी सदस्य मौजूद है.

फूड प्वाइजनिंग से दर्जनों लोग बीमार

धरहरा के मनियावा गांव में फूड प्वाइजनिंग से दर्जनों लोग बीमार है. सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आरा में आर्केस्ट्रा संचालक की गोली मारकर हत्या

बिहार के भोजपुर जिले के आरा में आर्केस्ट्रा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे इलाके में सनसनी मच गयी है.

Next Article

Exit mobile version