Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
पटना के NH-30 पर सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ एसआई की मौत. बेकाबू ट्रैक्टर ने मारी टक्कर.
सीतामढ़ी में दिवाली के दिन सुबह-सुबह एक कारोबारी के बेटे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित झीम नदी से शव मिलने की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के के शव को नदी से बाहर निकाला. बच्चे की पहचान सोनबरसा प्रखंड के अररिया गांव निवासी गद्दी व्यापारी गोपाल प्रसाद के बेटे रोहित कुमार के रूप में की गई है.
पटना. जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है. रविवार को पटना जिले में डेंगू के 251 नये मरीज मिले. इनमें पीएमसीएच में 74, एनएमसीएच में सात और जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल व प्राइवेट अस्पतालों में 170 डेंगू मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 4757 पहुंच गया है.
पटना. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती तूफान का असर बिहार की मौसमी दशा पर पड़ना तय है. ऐसे में 25 अक्तूबर को बिहार में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. आइएमडी की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक विशेष रूप से पूर्वी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश होने की संभावना है. हालांकि इस चक्रवात की वजह से मध्य बिहार तक बादल छाये रह सकते हैं. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पूर्वी बिहार के अलावा शेष बिहार में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है. इधर, बिहार में औसत पारा सामान्य या औसत से कम चल रहा है. न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा ह
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए