36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Breaking News Live : हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव

हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, इलाके में मची अफरातफरी, राहत कर्मी ने शुरु किया ऑपरेशन.

नवादा में गिट्टी व्यवसायी से 3 लाख की लूट

नवादा में गिट्टी व्यवसायी से 3 लाख की लूट, हथियार से हमला कर लुटेरों ने छीने रुपए, पकरीबरावां के पोक्सी गांव के पास हुई घटना.

RJD सांसद मनोज झा और चित्तरंजन गगन को राहत, एमपी- एमएलए कोर्ट ने दी जमानत

RJD सांसद मनोज झा और चित्तरंजन गगन को मिली राहत, एमपी-एमएलए कोर्ट ने दी जमानत, बीजेपी नेता सुशील मोदी के मानहानि मुकदमा में मिली जमानत.

छपरा में 16 लाख के जेवरात की लूट

छपरा में सरेआम 16 लाख के जेवरात की हुई लूट, दरियापुर थाना के महिटान इलाके में हुई घटना, महाराष्ट्र से लौट रहे थे कारोबारी.

बिहार सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग की सीएम नीतीश कुमार ने की समीक्षा

बिहार सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग की सीएम नीतीश कुमार ने की समीक्षा, खाली पदों को तुरंत भरने का दिया निर्देश.

उत्तर बिहार में भूंकप के जोरदार झटके, पटना और गोपालगंज इलाके में भूकंप

बिहार के कई हिस्सों में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल में काठमांडू के 66 किमी पूर्व में था. हालांकि शॉकवेब काफी कम समय के लिए था. ऐसे में राज्य में बड़े नुकसान की सूचना नहीं है.

गोपालगंज में ट्रेलर और पूर्व मंत्री की कार में टक्कर

गोपालगंज में ट्रेलर और पूर्व मंत्री की कार में टक्कर, हादसे में बाल बाल बचे प्रमोद कुमार. मांझागढ़ के कोइनी में एनएच 27 पर हुआ हादसा.

किशनगंज में प्रश्नपत्र पर बवाल मामले, शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के दिए आदेश

किशनगंज में प्रश्न पत्र पर बवाल मामले में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने दिया जांच का आदेश, कहा-दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई.

कांग्रेस MLA के काफिले की गाड़ी ट्रक से टकरायी

ओवरटेक के चक्कर में कांग्रेस MLA के काफिले की गाड़ी ट्रक से टकरायी, अंगरक्षकों ने कर दी ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई.

बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या पांच हजार के पार

बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या बढकर पांच हजार के पार कर गई है और सबसे खराब स्थिति पटना की है जहां 4100 से ज्यादा मरीज डेंगू पॉजिटिव हैं.

डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या पर सरकार गंभीर

पटना- डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या पर सरकार गंभीर. राज्य सरकार ने किया 4 सदस्यीय कमिटी का गठन. कमेटी करेगी कारणों की समीक्षा. कमेटी जल्द ही सौंपेगी राज्य सरकार को रिपोर्ट.

नालंदा के एक मुखिया की गोली मारकर हत्या

पटना- नालंदा के एक पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या. अपराधियों ने पाटलिपुत्र पानी टंकी के पास मारी गोली. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का मामला.

घूस लेते कार्यपालक अभियंता धराए

पटना- घूस लेते कार्यपालक अभियंता धराए. निगरानी ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा. आयकर गोलंबर पर 2 लाख नगद रिश्वत के साथ पकड़ा. निगरानी ले गई मुख्यालय.

नालंदा के एक मुखिया की गोली मारकर हत्या

पटना- नालंदा के एक मुखिया की गोली मारकर हत्या. अपराधियों ने पाटलिपुत्र पानी टंकी के पास मारी गोली. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का मामला.

ताला तोड़कर घर में छह लाख की चोरी

छपरा- ताला तोड़कर घर में छह लाख की चोरी. घर बंद कर गए थे सभी रिश्तेदार के घर पुराने ताला को काटकर जड़ा नया ताला. भगवानपुर बाजार थाना के दौलतगंज की घटना.

बेगूसराय में चिमनी संचालक की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय में चिमनी संचालक राजेश झा की गोली मारकर हत्या. मंसूरचक के बाजोपुर में मारी गोली.

सिपाही से इंस्पेक्टर तक को एक माह का अतिरिक्त वेतन

पटना. हाइकोर्ट के आदेश पर सरकार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में कार्यरत सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक तक के कर्मियों को वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 में एक माह का अतिरिक्त वेतन का आदेश दिया है. पुलिस के अराजपत्रित कर्मियों में से सिपाही, हवलदार सहायक अवर निरीक्षक एवं अवर निरीक्षक को अवकाश के दिनों में भी काम करने एवं उनकी कठिन सेवाओं के एवज में वर्ष में एक माह के अतिरिक्त वेतन के बराबर मानदेय भुगतान की स्वीकृति दी गयी हैं.

दीवाली व छठ को लेकर पुलिसकर्मियों का अवकाश रद्द

पटना. पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में आदेश दिया गया है कि 24 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक दीपावली और छठ है. इसे देखते हुए सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के सभी पुलिस कर्मियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है. इस संबंध में सभी एसपी- एसएसपी और कमांडेंट को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

मंत्री रामानंद यादव को मिली जमानत

पटना. एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में मंगलवार को जिला जज पटना द्वारा दी गयी अग्रिम जमानत के आलोक में मंत्री रामानंद यादव ने सरेंडर कर नियमित जमानत का निवेदन किया. अदालत ने उक्त आवेदन को स्वीकार करते हुए 10 हजार रुपये के दो मुचलकों का बंधपत्र दाखिल करने पर नियमित जमानत दे दी. यह मामला कोविड नियमों के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है और इस संबंध में वर्ष 2020 में कोतवाली थाने में उनके खिलाफ केस दर्जकिया गया था.

जदयू विधायक बीमा भारती के खिलाफ जमानतीय वारंट जारी

पटना. पटना की प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता चौधरी की अदालत ने चेक बाउंस के मामले में जदयू विधायक बीमा भारती के खिलाफ जमानतीय वारंट जारी किया है. यह मामला परिवादी कुणाल राम ने कोर्ट में दायर किया था, जिसमें अदालत ने बीमा भारती के खिलाफ एनआइए एक्ट की धारा 138 में संज्ञान लेकर सम्मन जारी किया था. कोर्ट में बीमा भारती के उपस्थित न होने के कारण जमानतीय वारंट जारी किया हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें