Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी है. इसके साथ ही एक व्यक्ति घायल है.
ओबरा प्रखंड अंतर्गत खुदवां थाना क्षेत्र के खुदवा गांव स्थित वार्ड नंबर तीन में गढ़ का मिट्टी धंसने से चार लोग दब गए जिसमें एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी. घटना रविवार की शाम की है. मृत मासूम की पहचान मुकेश साव के पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है. घायलों में शिवानी कुमारी, फेंकनी कूंवर और पूनम देवी शामिल है.
बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव को लेकर रविवार को बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने किया. इस दौरान उनके साथ बैठक में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री भिखुभाई दलसानिया सहित भाजपा के कई विधायक और नेता मौजूद रहे. विनोद तावड़े ने उपचुनाव जो ध्यान में रखते हुए कहा कि हमारी कोशिश दोनों सीटों पर जीत हासिल करना है. मुझे विश्वाश है कि आपलोगों के सहयोग से जीत जरूर मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी नेताओं से जनसंपर्क को बढ़वा देने को कहा, ताकि जनता की समस्या को सही मायने में सामने लाया जाए.
डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेने जा रही है. तेजस्वी ने सीधे तौर पर कह दिया है कि एनएमसीएच के अधीक्षक का निलंबन वापस नहीं होगा और सरकार डॉक्टरों की जिद के आगे नहीं झुकेगी.
नीतीश सरकार में सहयोगी HAM गुजरात विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है. पार्टी की तरफ से इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. खुद पार्टी के संरक्षक और बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने इसकी घोषणा की है. मांझी ने शनिवार को गया में गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही.
गोपालगंज में युवक का शव बरामद हुआ है. पेड़ से लटकता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला कटेया थाना क्षेत्र के गढ़ी माई स्थान के पास का है. मृतक की पहचान राजू पासी के 18 वर्षीय बेटे राहुल पासी उर्फ बबलू के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.
नालंदा में बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना दरुवारा बेलदारी गांव की है. खून से सना शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि दरुवारा बेलदारी गांव में रविवार की सुबह लोग खेतों की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर खेत में पड़े युवक के शव पर पड़ी. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है. फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
पटना. फुलवारीशरीफ थानेदार एकरार अहमद काे एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. उनकी जगह पर शाहपुर के थानेदार सफीर आलम काे तैनात किया गया है. बताया जाता है कि सेंट्रल रेंज के आइजी राकेश राठी के निर्देश पर एसएसपी ने यह कार्रवाई की. एकरार पर हाल के दिनों में जमीन व मकान पर कब्जा कराने, ड्यूटी में लापरवाही आदि करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद पूरे आरोपों की जांच फुलवारीशरीफ एएसपी ने की और फिर रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई कर दी गयी. इधर, शाहपुर थाने में फिलहाल किसी को थानेदार नहीं बनाया गया है.
पटना. राज्य के सरकारी इंजीनियिरिंग कॉलेजों के 281 शिक्षकों (सहायक प्राध्यापक) की नियुक्ति कर उनका पदस्थापन कर दिया गया है. विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने इन शक्षिकों को राज्य के अलग-अलग 20 इंजीनियरिंग कॉलेजों में पदस्थापित किया है. विभाग ने यह भी साफ किया है कि शिक्षकों के अन्य पदों पर भी नियुक्ति की कार्रवाई तेजी से की जा रही है. मालूम हो कि बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से शिक्षकों का चयन किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस बीती रात हादसे का शिकार होते होते रह गये. एक शराबी केंद्रीय मंत्री के काफिले के सामने आ गया. इस दौरान काफिले में शामिल एक गाड़ी सड़क के नीचे उतर गई और बाकी गाड़ियों को भी झटका लगा. यह पूरी घटना बीती रात महनार से पटना लौटने के दौरान हुई.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए