Bihar Breaking News: एसएसपी के कार से शराब बरामद, बक्सर में अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर हमला

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2022 9:30 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

एसएसपी के कार से शराब बरामद

कलेर (अरवल). बिहार में शराबबंदी की सख्ती के बीच जांच के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मेहंदिया थाने के बलिदाद स्थित कब्रिस्तान के पास शनिवार को लावारिस स्थिति में खड़ी एक स्विफ्ट डिजायर कार पर लदी 301 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. जब कार के नंबर की जांच की गयी तो गाड़ी हरियाणा के पलवल जिले के एसएसपी के नाम से रजिस्टर्ड मिली.

बक्सर में अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर हमला

बक्सर/इटाढ़ी. इटाढ़ी थाने के खतिबा गांव में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस और सीओ पर शुक्रवार की देर शाम अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. इस घटना में सीओ और थानाध्यक्ष समेत करीब आठ पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. सभी का इलाज पीएचसी में कराया गया. सभी को हल्की चोट लगी है. वहीं, इस मामले में सीओ के बयान पर तीन महिलाओं समेत 17 नामजद व आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

सीवान में भीषण डकैती

सीवान: रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में शुक्रवार की रात राजमिस्त्री मनन चौहान के घर में करीब आठ हथियारबंद डकैतों ने धावा बोल दिया. करकट के सहारे छत पर चढ़कर डकैत घर में घुस आये व बाहर जाने वाले रास्ते को अंदर से बंद कर दिया. इसके बाद घर की महिलाओं को मारपीट कर बंधक बना लिया. घरवालों को बंधक बना 3.60 लाख की डकैती कर ली गयी और विरोध करने पर एक को गोली मार दी. पिता-पुत्री के सिर पर रॉड से वार कर जख्मी भी कर दिया.

मूंगफली बिक्रेता को गोली मारने वालों की हुई पहचान

दीघा थाना क्षेत्र में लूटपाट का विरोध करने पर मूंगफली बिक्रेता पर गोली चलाने वाले अपराधियों की पहचान पुलिस ने कर ली है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिसने दीघा, राजीवनगर और पाटलिपुत्र के कई इलाको में छापेमारी की है. मालूम हो कि बीते बुधवार की अहले सुबह अपने साले बिलाल के साथ दुकान पर सो रहे मो. मोहसिन को अपराधियों ने गोली मार दिया था. पुलिस ने स्थानीय लोगों को बदमाशों की तस्वीर दिखाई. जिसके बाद उनकी पहचान हो सकी. फिलहाल बदमाश अपने घरों में नहीं है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है

राघोपुर में सेविका की मनमानी पर हंगामा

राघोपुर. राघोपुर प्रखंड के रुस्तमपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 201 पर सेविका की मनमानी, पोषाहार नहीं वितरण करने को लेकर बच्चों एवं अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. अभिभावकों ने सेविका पर कार्रवाई की मांग की.

पटना में कोरोना विस्फोट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना में शनिवार को 1956 नये कोरोना मरीज पाए गये हैं. जिला में एक्टिव मरीज की संख्या अब 7030 हो गयी है.

तारापुर में 6 वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म

मुंगेर: तारापुर प्रखंड के गनेली पंचायत में भाई बहन का रिश्ता शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है.

जातिगत जनगणना पर सियासत गरम

जातिगत जनगणना को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने जदयू पर हमला बोला है. जातिगत जनगणना को उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव का प्रयास बताया है.

बांका में एएनएम की हत्या

बांका में एक एएनएम की हत्या गोली मारकर कर दी गयी है. एएनएम मीना देवी ड्यूटी करने फुल्लीडूमर जा रही थी. इस दौरान शुभूगंज में ऑटो से खींचकर बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.

बिहार में कोरोना का असर

बिहार में कोरोना के मामले बढ़े तो बिहार विधानसभा को भी बंद कर दिया गया है. राजद कार्यालय के गेट पर भी ताला लग गया है.

सहरसा में हथकड़ी समेत भागा आरोपित

सहरसा में एक आरोपित सदर अस्पताल से फरार हो गया. चौंकाने वाली बात ये है कि आरोपित के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी और वो हथकड़ी के साथ ही फरार हो गया. महिषी थाना की पुलिस खोज में लगी है.

बिहार में जनता चुनेगी मेयर और डिप्टी मेयर 

बिहार में अब मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर चुनाव का पैटर्न बदलने जा रहा है. सरकार एक अध्यादेश लाने जा रही है जिसके तहत अब वार्ड पार्षदों के बहुमत के बदले मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे जनता ही करेगी. प्रदेश के 263 शहर की सरकार के मुखिया के चुनाव को लेकर अब तैयारी तेज होने लगी है. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद, नगर परिषद के सभापति व उप सभापति का भी चुनाव अब जनता ही करेगी.

रेरा ट्रिब्यूनल में अब 15 तक ऑनलाइन सुनवाई

पटना. बिहार रियल इस्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल में दर्ज मामलों की सुनवाई अब ऑनलाइन होगी. रेरा ट्रिब्यूनल ने कोविड के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए चार जनवरी से 15 जनवरी, 2022 तक ऑनलाइन यानी वर्चुअल मोड में ही सुनवाई का निर्णय लिया है. इसको लेकर रेरा ट्रिब्यूनल के रजिस्ट्रार विशाल कुमार ने नोटिस जारी कर दिया है.

10 से होगी इंटर प्रैक्टिकल की परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर वार्षिक प्रैक्टिकल परीक्षा 2022 का आयोजन तय समय पर 10 से 20 जनवरी तक होगा. 10 से 20 जनवरी 2022 तक प्रैक्टिकल परीक्षा सभी इंटर स्कूलों व कॉलेजों में कोविड-19 के गाइलाइन का पालन करते हुए आयोजित कर लेना होगा. प्रैक्टिकल परीक्षा में भी कॉपियों में स्टूडेंट्स का सभी डाटा प्रिंटेड रहेगा. जिस दिन जितने छात्र का प्रैक्टिकल परीक्षा ली जायेगी. प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूल व कॉलेज के प्राचार्य अपने सुविधा अनुसार 20 जनवरी समाप्त कर लेंगे. परीक्षा के दौरान कोविड-19 के गाइलाइन का पालन करना होगा.

बेऊर जेल के नौ बंदियों को भेजा गया भागलपुर जेल में

पटना बेऊर जेल के नौ बंदियों को छह माह के लिए भागलपुर के जुब्बा साहनी और केंद्रीय जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. भागलपुर के केंद्रीय जेल में नंदन सिंह, पप्पू सिंह उर्फ हरिकांत सिंह, शिशुपाल कुमार व सन्नी यादव शामिल हैं. जबकि भागलपुर के जुब्बा साहनी जेल में मो सद्दाम, मो मुन्ना, नितीश कुमार उर्फ बजरंगी, विनायक व नीतीश यादव को भेजा गया है. अभी कुछ अन्य बंदियों को सुरक्षा के कारण से भागलपुर जेल भेजा जायेगा.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुये इंटरेक्शन सेशन किया स्थगित

पटना. संत जेवियर्स हाइ स्कूल में एलकेजी में एडमिशन के लिए 14 जनवरी से इंटरेक्शन सेशन आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूल की ओर से इंटरेक्शन सेशन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. स्कूल की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि स्कूल की ओर से वेबसाइट पर इंटरेक्शन की नयी तिथि की घोषणा की जायेगी. अभिभावकों से स्कूल की वेबसाइट www.stxavierspatna.in नजर बनाये रखने की सलाह दी गयी है.

बेऊर जेल में छापेमारी, दो सुरक्षाकर्मी सस्पेंड

बेऊर जेल में शुक्रवार की अहले सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक 100 बीएमपी जवानों के साथ कई पुलिस अधिकारी ने छापेमारी शुरू कर दी. ठंड के मौसम में सभी कैदी आराम कर रहे थे कि जेल में पहुंची पुलिस टीम ने अचानक छापेमारी की और चप्पे-चप्पे को खंगालना शुरू कर दिया. ड्यूटी में तैनात महिला सुरक्षा कर्मी पुष्पा कुमारी और रामशंकर राम काे लापरवाही के आराेप में जेल प्रशासन ने निलंबित कर दिया.

एक चोर बाइक में लगाता था चाबी, तो दूसरा उड़ा देता था बाइक

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोरों से पूछताछ में पता चला कि चोरी के लिए इन सभी ने एक ऐसा तरीका अपना रखा था कि, जिससे लोगों को शक नहीं होता था. दरअसल गिरोह के हर एक चोर का अपना-अपना काम था. एक चोर चाबी लेकर घूमता रहता था और रेकी करने के बाद एक बाइक में चाबी लगाकर छोड़ देता है और वहां से निकल जाता था. फिर दूसरा चोर बाइक को तीसरे को दे देता है और तीसरा छोटी पहाड़ी पर राजू नाम के शख्स को सौंप देता था.

अय्याशी करते थे बाइक चोरी

पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बाइक चोर के पास से चोरी की दो बाइक व मास्टर चाबी के गुच्छे भी बरामद हुए हैं, जिसमें कुल आठ चाबी लगी है. यह गिरोह पिछले तीन साल में 700 से अधिक बाइक चोरी कर चुका है. गिरोह बाइक को महज चार से पांच हजार में बेच देता था और उससे मिले पैसे से सभी अय्याशी करते थे.

Next Article

Exit mobile version