23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Nitish kumar: नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा विधायकों का समर्थन पत्र, BJP बोली- ‘जनता के साथ हुआ धोखा ‘

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस्तीफे पर बीजेपी ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्त्ता की. बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता के साथ धोखा हुआ है. जनता नीतीश कुमार को कभी माफ नहीं करेगी.

Bihar BJP-JDU: बिहार में बड़ा सियासी घटनाक्रम सामने आया जब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा (Nitish Kumar Resign) सौंप दिया. शाम करीब 4 बजे नीतीश, राज्यपाल फागू चौहान से मिलने पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंप दिया. इधर, नीतीश के इस्तीफा देने के बाद पटना स्थित पार्टी कार्यालय में बीजेपी ने प्रेस वार्त्ती की. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि यह बिहार की जानता का अपमान है. जनता के साथ धोखा हुआ है. यह बिहार की महान जनता कभी माफ नहीं करेगी.

नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा विधायकों का समर्थन पत्र

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने एनडीए छोड़ दिया है, एनडीए छोड़ने के लिए सभी सांसद और विधायक राजी थे. उनसे बातचीत के बाद हमने ये फैसला लिया. उन्होंने ये भी बताया कि अब आरजेडी के साथ नई सरकार बनाएंगें. उन्होंने ने 160 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

राजभवन से निकलकर राबड़ी आवास पहुंचे सीएम नीतीश

राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा देने के बाद नीतीश जब राजभवन से बाहर निकले तो उन्होंने कुछ बातें भी कहीं. उन्होने कहा कि हम एनडीए में थे और अब एनडीए के मुख्यमंत्री पद से मैंने इस्तीफा दे दिया. साथ ही उन्होंने आरजेडी के साथ सरकार बनाने की भी बात कही. इसके बाद नीतीश कुमार सीधे राबड़ी आवास पहुंचे हैं.

‘बीजेपी ने हमें धोखा दिया, पार्टी तोड़ने की कोशिश की’

इससे पहले जेडीयू विधायकों संग बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमें धोखा दिया, हमेशा अपमानित किया. उन्होंने पार्टी तोड़ने की कोशिश की. इसी के साथ बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की जानकारी भी विधायकों को दी. वहीं जेडीयू विधायकों ने पूरे घटनाक्रम पर कहा कि वो नीतीश कुमार के साथ हैं. वो जो भी फैसला लेंगे जेडीयू विधायक उनके साथ होंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें