34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान, आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट 29 सीटों पर लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव, LJP संसदीय दल की बैठक टली

बिहार विधानसभा चुनाव 2020, Bihar vidhan sabha chunav 2020, Bihar Election Seat Sharing LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो गया. 70 सीटें कांग्रेस को जबकि राजद ने अपने पास 144 सीट रखी है. तेजस्वी यादव जब सीटों के ऐलान को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस कर ही रहे थे कि हंगामा हो गया. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने महागठबंधन छोड़ने का ऐलान कर दिया. पढ़ें लाइव अपडेट..

लाइव अपडेट

जदयू ने तेजस्वी को घेरा

महागठबंधन बना भी नहीं कि यह टूट गया. जिस तरह से अति पिछड़ा मुकेश सहनी को भरे मंच पर तेजस्वी यादव ने बेइज्जत किया, ऐसा इतिहास में कभी नहीं हुआ था. लगातार तेजस्वी यादव उनको बरगलाते रहे. महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने ऐसा कहा. उन्होंने आरोप लगाया कि महादलित, अतिपिछड़ा और सवर्ण से तो तेजस्वी नफरत करते हैं.

27 लोगों के चुनाव लड़ने पर बैन

चुनाव आयोग बिहार में 27 लोगों को चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. दरअसल पिछले चुनाव में चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं देने के कारण एक्शन लेते हुए चुनाव लड़ने पर बैन लगाया है. आयोग ने सभी लोगों की लिस्ट जिलाधिकारियों के पास भेज दी है.

लोजपा संसदीय दल की बैठक टली

एनडीए में सीट बंटवारे के लेकर बना रहस्य अब तक नहीं सुलझा है. एनडीए में लोजपा रहेगी या नहीं रहेगी ये भी आज तय नहीं हो पाया. लोजपा संसदीय टल की बैठक टाल दी गई. बताया गया कि रामविलास पासवानी की तबियत खराब होने के कारण बैठक आयोजित नहीं की गई. इधर, भाजपा-जदयू की बैठक पटना में हुई लेकिन कोई साफ संकेत अब तक नहीं मिला.

तो क्या एनडीए में जाएंगे मुकेश सहनी?

महागठबंधन के बाय बाय बोलने वाले वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष क्या एनडीए में जाएंगे. मुकेश सहनी ने खुद मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अपने अगले कदम को लेकर वो रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. चर्चा है कि वीआईपी पार्टी से एनडीए के नेता संपर्क साधने में जुट गये हैं. गौरतलब है एनडीए में भी सीटों के बंटवारे पर पेच फंसा हुआ है. लोजपा कभी भी एनडीए से अलग होने का ऐलान कर सकती है.

कल मीडिया को संबोधित करेंगे मुकेश सहनी

मंच से मुकेश सहनी ने महागठबंधन से बाहर होने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि आगे क्या करेंगे ये रविवार को मीडिया को संबोधित कर बताएंगे.

ग्राफ से समझें सीटों का बंटवारा

महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान, आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट 29 सीटों पर लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव, Ljp संसदीय दल की बैठक टली
महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान, आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट 29 सीटों पर लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव, ljp संसदीय दल की बैठक टली 1

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: तेजप्रताप और तेजस्वी की मौजूदगी में हो रहा था सीट बंटवारा, तभी लगने लगे मुर्दाबाद के नारे

मुकेश सहनी ने की बगावत

हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी, आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के बाद वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भी महागठबंधन से बगावत कर दी है. मुकेश साहनी ने शनिवार को बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन छोड़ने का एलान कर दिया है. सीट बंटवारे में उनके हिस्से की सीट की घोषणा नहीं होने से नाराज मुकेश ने मंच पर कहा कि मैं जा रहा हूं, दलित के बेटे के साथ धोखा हुआ है. मुकेश का यह कहना था कि पीसी के दौरान ही हंगामा करना शुरू कर दिया. फिलहाल, कल 11 बजे मुकेश संवाददाता सम्मेलन करेंगे, जिसमें वो नयी गठबंधन का घोषणा करेंगे.

वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने मचाया हंगामा

तेजस्वी यादव का प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच ही मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया. सीट के बारे में ऐलान नहीं होने से नाराज समर्थकों ने वीआईपी समर्थकों ने राजद औऱ महागठबंधन के खिलाफ नारे लगाए. वीआईपी के नेताओं ने कहा कि वादा कुछ और किया गया जबकि किया कुछ और गया. महादलित के साथ धोखा हुआ है.

सीटों का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के तहत सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान हो गया. तेजस्वी यादव ने बताया कि राजद के खाते में 144 सीटें आई हैं जिसमें से कुछ सीटें जेएमएम और वीआईपी को भी दी जाएंगी. वाल्मिकी नगर लोकसभा उपचुनाव का टिकट कांग्रेस को दिया गया है. ऐसा है सीटों का हाल

राजद-144

कांग्रेस- 70

भाकपा माले-19

सीपीआई-6

सीपीएम- 4

बिहार के डबल इंजन की सरकार आईसीयू में

तेजस्वी यादव ने कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सभी दलों ने मेरे नेतृत्व पर जो विश्वास जताया है, मैं वादा करता हूं कि सभी के वादों पर खरा उतरूंगा. उन्होंने कहा कि बिहार के डबल इंजन की सरकार आईसीयू में है. 15 साल में एक कारखाना नहीं लगा, किसानों का शोषण किया. बिहार के किसान और गरीब होते चले गए.

10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे

तेजस्वी यादव ने बिहार में परिवर्तन की बात दोहराई है. चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने एक दावे में कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो पहली ही कैबिनेट बैठक में बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी का आदेश देंगे. तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार में 4 लाख 50 हजार रिक्तियां पहले से ही हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत के मानकों के हिसाब से बिहार में अभी 5 लाख 50 हजार नियुक्तियों की अत्यंत आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में पहली कलम से 10 लाख नौकरियों के विज्ञापन पर हस्ताक्षर होगा. फार्म का शुल्क नहीं लगेगा.

तेजस्वी यादव ने कहा- हम ठेठ बिहारी, मेरा डीएनए बहुत शुद्ध है

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता हमें मौका देती है तो हम बिहारियों के मान-सम्मान की रक्षा करेंगे. लाचार, गरीब, मलजूमों पर अब अत्याचार नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने जनादेश का अपमान किया. अपने लाभ के लिए सांप्रदायिक ताकतों से समझौता किया. तेजस्वी ने कहा कि हम ठेठ बिहारी हैं और मेरा डीएनए भी शुद्ध है. हम बिहार का गौरव लौटाने का काम करेंगे.

कौन कौन नेता पहुंचे

महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस राजद नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मदन झा, शिवानंद तिवारी के अलावा वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी, कांग्रेस नेता सदानंद सिंह और अविनाश पांडेय सहित कई नेता मौजूद है.

यहां देखें लाइव

महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस पटना के एक होटल में शुरू हो गयी है. इसमें राजद, वीआईपी, भाकपा माले और कांग्रेस के कई नेता मौजूद हैं. पीसी से पहले नेताओं ने हाथरस की घटना को लेकर एक मिनट का मौन रखा.

आरजेडी करीब 138 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन में कांग्रेस को 68 सीट और सीपीआइ एमएल को 19 सीटें मिलेंगी. जबकि, सीपीआइ और सीपीएम के खाते में संयुक्त रूप से 10 सीटें होंगी. बाकी सीटें राजद के पास रहेंगी. बताया जा रहा है कि राजद मुकेश सैनी को समायोजित करेगा मुकेश सैनी वीआईपी पार्टी को 10 से 12 सीटें मिल सकती हैं.

तेज प्रताप के आवास के बाहर समर्थकों की जुटी भीड़

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स की टीम उनके आवास पर पहुंची. साथ ही उनके आवास पर एंबुलेंस भी बुलायी गयी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार सुबह से तेज प्रताप अपनी मां व पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर दो बार गए थे. जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत खराब होने की बात सामने आने लगी. तेजप्रताप के घर के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी है. बताया जा रहा है करीब 50 की संख्या में उनके समर्थक मौजूद हैं.

महागठबंधन में अब हर सीट पर उम्मीदवारी को लेकर चर्चा जारी

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गयी है. इसके साथ ही अब हर सीट पर उम्मीदवारी को लेकर चर्चा हो रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, वाम दलों से इस पर चर्चा पूरी हो गयी है और अब कांग्रेस से बात होने के बाद ही इसे अंतिम माना जाएगा. महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर शनिवार शाम पांच बजे होटल मौर्य में प्रेस वार्ता आयोजित किए जाने की संभावना है.

जानकारी के अनुसार, प्रेसवार्ता के दौरान महागठबंधन में सभी प्रमुख दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कांग्रेस की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह तो राजद की ओर से जगदानंद सिंह या तेजस्वी यादव में से कोई एक मौजूद रहेंगे. वहीं, वामदलों और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की ओर से भी कई नेता शामिल रहेंगे. गौर हो कि राजद और कांग्रेस के बीच खींचतान के बाद शुक्रवार को इस पर सहमति बन गयी और एक फॉर्मूला भी तैयार कर लिया गया है.

Posted By: Samir kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें