बेगूसराय गोलीकांडः पुलिस की जांच पर उठे सवाल, आरोपी की मां ने Video शेयर कर कहा- मेरा बेटा बेकसूर

begusarai firing बेगूसराय पुलिस ने घटना के करीब 50 घंटे बाद तबाही के सभी आरोपित पकड़ लिए गए. उनमें शामिल बेगूसराय का कुख्‍यात केशव कुमार उर्फ नागा जमुई के झाझा स्टेशन से मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ रांची भागने के क्रम में गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 16, 2022 5:40 PM

बिहार के बेगूसराय गोलीकांड (Begusarai firing ) पर पुलिस के दावे पर आखिर क्यों सवाल उठ रहे हैं. शुक्रवार को बेगूसराय के एसपी के संवाददाता सम्मेलन से पहले घटना में संलिप्त आरोपी की मां ने पुलिस पर फर्जी केस कर बेटे को फंसाने का आरोप लगया. हालांकि बेगूसराय पुलिस ने आरोपी की मां के दलील को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस ने जिस किसी को भी गिरफ्तार किया है उसके खिलाफ उनके पास पूरा सबूत है. पुलिस का दावा है कि अभी तक की जांच में जो साक्ष्य मिले हैं उसके आधार पर ऐसा लग रहा है कि यह घटना सिर्फ दहशत फैलाने के लिए ऐसा किया गया था.


आरोपी की मां ने कहा- मेरा बेटा बेकसूर

आरोपी की मां का कहना है कि अगर मेरा बेटा दोषी है तो पुलिस उसे फांसी पर चढ़ा दे. लेकिन, अगर वो निर्दोष नहीं तो उसे छोड़ दिया जाए. आरोपी के पिता राम विनय ने कहा कि पुलिस की ओर से उनके बेटों को परेशान किया जा रहा है. पुलिस ने पहले उनके बेटे का फोटो मांगी और फिर उसे झाझा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उनके बेटे को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है. पुलिस वह फुटेज हमें दिखाये. पुलिस की जांच पर सवाल खड़ा करते हुए उसकी मां ने कहा कि मेरे पास भी सबूत है. मेरा बेटा मेरे पास था. इसका मेरे पास भी सीसीटीवी फुटेज हैं. पुलिस मेरे साक्ष्य को लेकर गई है. उन्‍होंने आशंका जताई है कि पुलिस इसे डिलीट कर मेरे बेटे को गुनहगार साबित कर सकती है.

पुलिस का दावा

बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने गिरफ्तार सभी आरोपी को कुख्यात बताया. उनका दावा है कि वे पहले से कई संगीन मामलों के आरोपित हैं.पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी. एसपी ने दावा किया कि यह घटना सिर्फ दहशत फैलाने के उदेश्य से किया गया था. गिरफ्तार सभी आरोपी इसमें शामिल थे.पुलिस के पास इसको लेकर पर्याप्त सबूत हैं.

क्या था मामला

मंगलवार की शाम चार अपराधियों द्वारा बेगूसराय के 40 किलोमीटर तक सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग किया गया था. इससे पूरा शहर दहल उठा था. बेगूसराय से पटना तक करीब 40 मिनट तक हुई इस गोलीबारी में एक की मौत हुई थी. जबकि, 10 अन्‍य जख्मी हो गए थे. घटना के बाद उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस ने भी संदिग्‍धों की तस्‍वीरें जारी कर दी है. बेगूसराय पुलिस ने घटना के करीब 50 घंटे बाद तबाही के सभी आरोपित पकड़ लिए गए. उनमें शामिल बेगूसराय का कुख्‍यात केशव कुमार उर्फ नागा जमुई के झाझा स्टेशन से मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ रांची भागने के क्रम में गिरफ्तार किया गया. इसके पहले अन्य आरोपित सुमित, युवराज व अर्जुन भी पकड़े जा चुके थे. अब एसपी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है.

Next Article

Exit mobile version