नौबतपुर. थाने के नवही गांव के उद्देश्य कुमार ने पड़ोस के रहने वाले शनिचर पासवान पर मारपीट और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. इस बाबत उसने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज आवेदन में उसने बताया कि 2 दिन पहले शाम में वह अपने बेटों के साथ खेत में घूम रहा था. उसी समय शनिचरा पासवान नशे की हालत में वहां पहुंचा और बदतमीजी शुरू कर दी.
उद्देश्य ने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने डंडे से उसकी पिटाई कर दी. हल्ला सुनकर शनिचरा के तीन बेटे जीतू पासवान, संजीत पासवान और राजीव पासवान वहां पहुंच गये और कट्टा लेकर घर तक पीछा करते हुए आ गये.उन्होंने पीड़ित के घर पर ईंट-पत्थर फेंका और दो राउंड फायरिंग भी की. गांव वालों के बीच बचाव करने पर वह लोग वहां से चले गये. इसी को लेकर शनिचरा पासवान ने भी अपने बचाव में नौबतपुर थाने में उद्देश्य और उसके बेटे पर केस दर्ज कराया है.
इस मामले में गांव वालों का कहना है कि शनिचरा पासवान अपराधिक प्रवृत्ति का है वह लगातार शराब पीकर किसी न किसी से मारपीट करते रहता है पूरा गांव उसकी हरकतों से परेशान है उसने ही उद्देश्य को तंग किया था और पहले फायरिंग की थी. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.फुलवारी में पकड़ा गया पुराना हथियार तस्कर कृष्णा राय
फुलवारीशरीफ . भुसौला दानापुर के पास पुलिस ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर दो लोकल मेड करबाईन एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. सिटी एसपी पश्चिमी आर एस शरथ ने फुलवारीशरीफ थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कृष्णा राय भूसौला दानापुर में सोमवार को हथियार की सप्लाई करने के लिए पहुंचा है. पकड़ा गया कृष्णा राय नौबतपुर का रहने वाला है. इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से चल रहे हैं. इसका अपराधिक रिकॉर्ड खांगाला जा रहा है. ऐसा सुनने में आया है कि वर्ष 1981 में एक हत्या के मामले में यह मनेर थाना से फरार था उसके खिलाफ और कौन-कौन मामले हैं यह पता लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है