34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना: बालू माफिया 2 महिला इंस्पेक्टरों पर टूट पड़े, खुद डंडे-पत्थर खाए पर खनन अधिकारी ने नहीं छोड़ा अकेला

पटना में खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं और ट्रक ड्राइवरों ने हमला बोल दिया. इस दौरान दो महिला इंस्पेक्टरों को इन लोगों ने घेर लिया और बेरहमी से उनपर टूट पड़े. खनन टीम के साथ गए तमाम पुलिसकर्मी भाग गए लेकिन खनन अधिकारी दोनों को बचाने के लिए जूझते रहे.

पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव सोन घाट पर सोमवार को बालू लदे 150 के करीब ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई करना खनन विभाग को महंगा पड़ गया. बालू माफियाओं और ट्रक ड्राइवरों ने कोइलवर पुल के नीचे बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास ही खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. जहां उन ट्रकों को लगाया गया था. इसका वीडियो (mining inspector Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना में दो महिला इंस्पेक्टरों को बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा पीटा जा रहा है. पत्थरों से मारा जा रहा है. साथ में खड़े पटना के जिला खनन पदाधिकारी (mining officer patna) की भी पिटाई हो रही है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए लेकिन माइनिंग अफसर ने अपनी टीम की दोनों महिला इंस्पेक्टरों का साथ नहीं छोड़ा.

बालू माफियाओं ने खनन टीम पर किया हमला

बालू माफियाओं और ट्रक चालकों ने दो महिला माइनिंग इंस्पेक्टर व जिला खनन पदाधिकारी को बेरहमी से पीटा. उनके द्वारा की गयी कार्रवाई से वो उग्र हो गए और बेखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिया. पटना के जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव, महिला माइनिंग इंस्पेक्टर सैयद फरहीन और आम्या कुमारी को बचाने के लिए जूझते रहे. उनके साथ करीब दो दर्जन पुलिस पदाधिकारी व जवान थे जो माहौल बिगड़ते देख ही भाग खड़े हुए. दोनों महिला इंस्पेक्टरों पर बालू के अवैध धंधेबाज टूट पड़े. इस दौरान माइनिंग अफसर कुमार गौरव खुद पिटते रहे लेकिन दोनों महिला इंस्पेक्टरों को लगातार बचाने के लिए जद्दोजहद करते रहे.

Also Read: पटना: 2 महिला इंस्पेक्टरों को घेरकर पीटते रहे बालू माफिया, 2 दर्जन पुलिसकर्मी भेड़ियों के मुंह में धकेलकर भागे
महिला इंस्पेक्टरों को जमीन पर गिराकर मारा, बचाते रहे माइनिंग अफसर

महिला इंस्पेक्टरों पर डंडे बरसाए गए. उन्हें बचाने खुद कुमार गौरव ढाल बनकर आ जाते और उनपर भी डंडे और पत्थरों की बारिश माफिया कर रहे थे. माइनिंग अफसर नीचे गिरी महिला इंस्पेक्टरों को उठाने के लिए जूझते दिखे. सामने से ताबड़तोड़ पत्थर चलाए जा रहे थे और खनन अधिकारी खुद का चेहरा एक हाथ से बचाते हुए दूसरे हाथ से महिला इंस्पेक्टर को जमीन से उठाने की कोशिश करते रहे.

पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी खनन विभाग की टीम के साथ मौके पर मौजूद थे. इनमें अधिकारी व जवान दोनों थे. जैसे ही माहौल बिगड़ने लगा तमाम पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी भागते हुए दिख रहे हैं. वहीं एकजुट हुए बालू माफिया और ट्रक ड्राइवर बुरी तरह महिला इंस्पेक्टर व खनन अधिकारी पर टूट पड़े.

44 बालू माफियाओं और ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार किया

एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश पर कई थानों की पुलिस व अतिरिक्त बल मौके पर पहुंची. 44 बालू माफियाओं और ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपितों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें