29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Balu khanan in bihar: बिहार के 8 जिलों में कल से शुरू होगा बालू खनन, उचित कीमत पर मिलेगा बालू

balu khanan in bihar: बिहार में एनजीटी के निर्देशों के अनुसार एक जुलाई से 30 सितंबर तक बालू खनन बंद रहने के बाद अब शुक्रवार से आठ जिलों के बालू घाटों में फिर से बालू का खनन शुरू हो जायेगा. इनमें नवादा, अरवल, बांका, बेतिया, मधेपुरा, किशनगंज, वैशाली और बक्सर जिला शामिल हैं.

balu khanan in bihar: बिहार में एनजीटी के निर्देशों के अनुसार एक जुलाई से 30 सितंबर तक बालू खनन बंद रहने के बाद अब शुक्रवार से आठ जिलों के बालू घाटों में फिर से बालू का खनन शुरू हो जायेगा. इनमें नवादा, अरवल, बांका, बेतिया, मधेपुरा, किशनगंज, वैशाली और बक्सर जिला शामिल हैं.

हालांकि, इन जिलों में बंदोबस्ती की समय-सीमा 30 सितंबर तक के लिए ही थी, लेकिन सरकार ने पुराने बंदोबस्तधारियों को अगले तीन महीने तक बंदोबस्ती की समय- सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है. ऐसे में इन आठ जिलों में पुराने बंदोबस्तधारी ही बालू का खनन करेंगे. वहीं, अन्य आठ जिले में बालू घाटों की बंदोबस्ती टेंडर के माध्यम से होगी. इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है.

सूत्रों के अनुसार पिछले साल की समाप्ति के समय राज्य के 16 जिलों में बालू का खनन हो रहा था. 317 नदी घाटों की नयी बंदोबस्ती प्रक्रिया न्यायालय में विचाराधीन रहने के कारण पुराने बंदोबस्तधारियों को ही राजस्व बढ़ा कर खनन की अवधि के विस्तार का निर्णय सरकार के स्तर पर हुआ. इसके बाद पहले दो जिलों के बंदोबस्तधारियों, फिर एक जिला गया और उसके बाद पांच जिले के बंदोबस्तधारियों ने बालू खनन से मना कर दिया.

Also Read: पटना, सारण, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद और गया सहित इन जगहों पर बालू खनन एक से, उचित कीमत पर देने की तैयारी

उचित कीमत पर मिलेगा बालू

गया जिले के नदी घाटों के बंदोबस्तधारी ने भी इससे पहले बालू का खनन बंद कर दिया था. इसके बाद से सभी छह जिलों के बालू घाटों की बंदोबस्ती नये सिरे से करने की तैयारी की जा रही थी.

इसके लिए पर्यावरणीय स्वीकृति नये सिरे से करना बड़ी समस्या थी. ऐसे में पुराने बंदोबस्तधारी को नदी घाटों पर खनन के लिए पहले से मिली पर्यावरणीय स्वीकृति को नये बंदोबस्तधारी को स्थानांतरित करने की व्यवस्था करने की जरूरत महसूस की गयी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें