31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना में महंगा हो गया ऑटो का सफर, अब न्यूनतम किराया 7 की जगह हुआ 10 रुपया

पटना में सोमवार से ऑटो का सफर महंगा होगा. आम लोगों के लिए यह एक बुरी खबर है. पटना में ऑटो का न्यूनतम किराया सोमवार से 7 की जगह 10 रुपये होगा. मतलब अब ऑटो पर चढ़ने के लिए कम से कम 10 रुपये चाहिए जो अधिकतम दो किमी के लिए होगा. न्यूनतम किराया अधिकतम दो किलोमीटर तक की दूरी के लिए होगा.

पटना. पटना में सोमवार से ऑटो का सफर महंगा होगा. आम लोगों के लिए यह एक बुरी खबर है. पटना में ऑटो का न्यूनतम किराया सोमवार से 7 की जगह 10 रुपये होगा. मतलब अब ऑटो पर चढ़ने के लिए कम से कम 10 रुपये चाहिए जो अधिकतम दो किमी के लिए होगा. बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेम्पूचालक संघ एक्टू, पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ सीटू और पटना महानगर टेम्पूचालक संघ की बीते बुधवार को हुई संयुक्त बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार न्यूनतम किराया अधिकतम दो किलोमीटर तक की दूरी के लिए होगा.

अन्य तरह की वृद्धि पर रोक

अन्य तरह की वृद्धि को ऑटो यूनियनों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बीते दिनों आयी गिरावट को देखते हुए तत्काल रोक दिया है. ऑटो यूनियन नेताओं ने कहा कि आम आदमी के जेब पर पड़ने वाले भार के मद्देनजर आरटीए बोर्ड मंहगाई का सटीक मूल्यांकन कर ऑटो रिक्शा किराये का निर्धारण करेगा, जिसके लिए वे पहले ही परिवहन विभाग को प्रस्ताव दे चुके हैं. पटना शहरी क्षेत्र के साथ साथ दानापुर, फुलवारी शरीफ़, पटना जंक्शन एवं पटना सिटी में भी यह वृद्धि लागू होगा.

आज टाटा पार्क में ऑटो चालक करेंगे विरोध सभा

ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार के आवाहन पर सीटू की स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को टाटा पार्क ऑटो स्टैंड पटना जंक्शन में ऑटो चालकों एवं परिवहन कर्मियों द्वारा विरोध सभा का आयोजन होगा. फेडरेशन के महासचिव राज कुमार झा ने कहा कि इस अवसर पर श्रम कानून में हो रहे बदलाव, यूनियन बनाने के अधिकार पर हमला एवं बढ़ती हुई महंगाई, घरेलू गैस और सीएनजी में हो रहे लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ पूरे राज्य में चरणबद्ध आंदोलन कर जन आंदोलन खड़ा करने का भी संकल्पलिया जाएगा

आम लोगों ने किया विरोध

ऑटो किराये में हुई बढ़ोतरी का आम लोगों ने विरोध किया है. लोगों ने कहा है कि जब सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम कम किये हैं. बिजली के दाम याथावत हैं, फिर ऑटो और टोटो का किराया बढ़ाने का क्या मतलब है. लोगों ने सरकार से आग्रह और ऑटो चालकों से अपील की है कि इस फैसले को तत्काल वापस लिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें