कैंपस : विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा की आंसर-की जारी, आज तक दर्ज करें आपत्ति

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 की आंसर-की जारी कर दी है. इंटर में कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की आंसर-की जारी की गयी है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:28 PM

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 की आंसर-की जारी कर दी है. इंटर में कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की आंसर-की जारी की गयी है. मैट्रिक व इंटर में सभी सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में निर्धारित 50 प्रतिशत अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये थे, जिसमें ओएमआर आधारित उत्तर पत्रकों का प्रयोग सभी विषय में परीक्षार्थियों द्वारा किया गया है. परीक्षा समिति ने कहा है कि विशेषज्ञों द्वारा सभी विषय के प्रश्नों की आंसर-की तैयार की गयी है, जो समिति की वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध है. यदि किसी परीक्षार्थी को कोई आपत्ति हो, तो वह 23 मई शाम चार बजे तक दर्ज कर सकता है. निर्धारित तिथि के बाद आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version