34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही अखिलेश सिंह को पहला झटका, अमिता भूषण ने दिया इस्तीफा

बिहार प्रदेश कांग्रेस की कमान अखिलेश प्रसाद सिंह को मिलते ही बिहार कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया. बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमिता भूषण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने इस्तीफे के पीछे कोई खास वजह नहीं बताया.

पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस की कमान अखिलेश प्रसाद सिंह को मिलते ही बिहार कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया. बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमिता भूषण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने इस्तीफे के पीछे कोई खास वजह नहीं बताया. उन्होंने कहा कि वो नौ साल इस पद पर रही और अब नये लोगों को मौका देने के लिए पद छोड़ रही हैं. उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि पार्टी नयी ऊर्जा के साथ आगे काम करेगी.

बेगूसराय जिले से आती हैं अमिता भूषण

अमिता भूषण बेगूसराय जिले से आती हैं. उनका परिवार कांग्रेस से पुराना रिश्ता रखता है. अमिता भूषण की मां कभी बिहार की बलिया लोकसभा सीट से कांग्रेस की सांसद हुआ करती थीं. अमिता भूषण भी विधायक रह चुकी हैं. हालांकि कांग्रेस के अंदरखाने इस बात की चर्चा हो रही है कि अमिता भूषण का इस्तीफा केवल एक शुरुआत भर है. आने वाले दिनों में अखिलेश प्रसाद सिंह के सामने ऐसी और चुनौतियां आएंगी.

अध्यक्ष पद की थी दावेदार 

अमिता भूषण पिछले कई महीनों से दिल्ली में कैंप कर रही थीं. वो कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की थी. सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी अमिता भूषण ने मुलाकात हुई थी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों में उनका भी नाम था. शायद उन्हें उम्मीद थी कि राहुल और सोनिया एक महिला चेहरे पर भरोसा जताएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सोमवार को अचानक से केंद्रीय नेतृत्व ने अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया. इसके बाद अमिता भूषण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें