बिहार के सभी जिलों में मिलेगी हर तरह की हेल्थ सुविधाएं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पटना एम्स में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का शिलान्यास किया. साथ ही पटना एम्स के आवासीय परिसर शैक्षणिक खंड और नये सभागार का लोकार्पण भी किया.

By Prabhat Khabar | June 6, 2022 5:59 AM

पटना. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा कि अगले पांच वर्षों में बिहार सहित देश के सभी जिलों हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस पर करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. पटना एम्स में जल्द ही आइसीयू बेड, एमआइआर, सीटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जरूरी चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य क्षेत्र में हर तरह की जरूरी संसाधनों को सरकार पटना एम्स में उपलब्ध करायेगी, ताकि बिहार के मरीजों को किसी भी परिस्थिति में दिल्ली नहीं जाना पड़े. केंद्रीय मंत्री रविवार को पटना एम्स में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

पांच साल में सभी जिलों में हर तरह की हेल्थ सुविधाएं

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पटना एम्स में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का शिलान्यास किया. साथ ही पटना एम्स के आवासीय परिसर शैक्षणिक खंड और नये सभागार का लोकार्पण भी किया. पर्यावरण संरक्षण दिवस को लेकर उन्होंने पटना एम्स परिसर में पौधारोपण भी किया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना भारत के हर व्यक्ति तक संपूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है. इसके लिए पीएचसी से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक हेल्थ वेलनेस सेंटर और तकनीक का इस्तेमाल कर हर मरीज तक अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की बड़ी कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

पटना एम्स को 25 एकड़ और जमीन जल्द : मंगल

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पटना एम्स को अतिरिक्त 25 एकड़ जमीन जल्द ही उपलब्ध करा दी जायेगी. पटना एम्स में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए जल्द ही यहां अतिथि सदन का निर्माण भी कराया जायेगा. एम्स में आइसीयू बेड, एमआरआइ, सिटी स्कैन सहित कई चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने की मांग स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की. इसके अलावा एम्स के लिए नये पूर्णकालिक डायरेक्टर की मांग भी की.

मेडिकल स्टूडेंट्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से सवाल जवाब भी किया

उनकी मांग का राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी समर्थन किया. कार्यक्रम को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, एम्स पटना के निदेशक डॉ सौरव वार्ष्णेय, आइएमए के अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह समेत केंद्र और बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी व पटना एम्स के तमाम फैकल्टी मौजूद रहे. डीन डॉ उमेश भदानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम के दौरान मेडिकल स्टूडेंट्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से सवाल जवाब भी किया.

रिटायर्ड कर्मियों के 500 तक के क्लेम पर बिना जांच के भुगतान

केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा कि केंद्र सरकार ने रिटायर्ड सरकारी कर्मियों के 500 रुपये तक के मेडिक्लेम पर बिना जांच के भुगतान का आदेश दिया है. उन्होंने सीजीएचएस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जिला व प्रखंड स्तर पर सीजीएचएस लाभार्थियों के हित में पंचायत लगाएं और उनकी समस्याएं सुलझाएं. वह रविवार को आशियाना-दीघा रोड में सीजीएचएस के अपर निदेशक कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे. मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, रामकृपाल यादव, डॉ संजय जायसवाल मौजूद थे.

सौगात

  • पटना एम्स में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का शिलान्यास

  • आवासीय परिसर शैक्षणिक खंड व सभागार का किया लोकार्पण

ऐलान

  • पटना एम्स में बढ़ायी जायेंगी आइसीयू बेड, एमआइआर, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और अन्य सुविधाएं

  • राज्य सरकार जल्द मुहैया करायेगी 25 एकड़ और जमीन

Next Article

Exit mobile version