25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

महंगा हुआ पटना से हवाई सफर, 300 से एक हजार तक बढ़ा किराया

चार महीने के भीतर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने फिर से हवाई किराया में वृद्धि कर दी है. यह एक जून से लागू होगा. 13 से 16 फीसदी तक फ्लाइंग टाइम के हिसाब से अलग अलग बैंडों में किराया बढ़ाया गया है जो 300 से एक हजार रुपये के बीच होगा.

पटना. चार महीने के भीतर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने फिर से हवाई किराया में वृद्धि कर दी है. यह एक जून से लागू होगा. 13 से 16 फीसदी तक फ्लाइंग टाइम के हिसाब से अलग अलग बैंडों में किराया बढ़ाया गया है जो 300 से एक हजार रुपये के बीच होगा. लेकिन कोरोना काल में दो वजहों से इसका प्रचलित हवाई किराये की दरों पर अधिक असर नहीं पड़ेगा.

पहली वजह कोरोना के कारण हवाई यात्रियों की संख्या में बेहद कमी आना है, जिससे टिकटों की मांग घटी है. लिहाजा किराया में बहुत वृद्धि नहीं हो सकती, क्योकि यह मूलत: अधिक मांग के कारण बढ़ती है और न्यूनतम किराया की तुलना में इसका प्रचलित दर हमेशा काफी अधिक होता है. दूसरी वजह अधिकतम हवाई किराया में वृद्धि नहीं किया जाना है और यह अब भी फरवरी 2021 में निर्धारित दर के अनुरूप ही है.

किराया बैंड न्यूनतम किराया

एक जून से अधिकतम पटना से प्रभावित गंतव्य

  • 40 मिनट से कम 2300 2600 7800 रांची, वाराणसी

  • 40-60 2900 3300 9800 कोलकाता, लखनऊ

  • 60-90 3500 4000 11,700 दिल्ली, गुवाहाटी

  • 90-120 4100 4700 13,000 चंडीगढ़

  • 150-180 5300 6100 16,900 अमृतसर, मुंबई, बेंगलुरु, पूणे, चेन्नई

  • 180-210 6400 7400 20,400 ——-

नोट : 1.फ्लाइंग टाइम के अनुसार किराया बैंड बनाया गया है. 2. अधिकतम किराये में कोई वृद्धि नहीं की गयी है.

फ्लाइटें रहीं रद्द

पटना से आने जाने वाली 10 जोड़ी फ्लाइटें रविवार को रद्द रहीं, जिनमें दिल्ली की पांच, बेंगलुरु की तीन और हैदराबाद की दो जोड़ी फ्लाइटें शामिल थीं. इनमें गो एयर की नौ और इंडिगो एयरलाइंस की एक जोड़ी फ्लाइट थी.

इनमें से कुछ प्लांड कैंसिलेसन था, जबकि कुछ को अचानक रद्द किया गया. अचानक रद्द होने वाले फ्लाइटों के यात्रियों को परेशानी हुई और रीशिडयूलिंग तक उन्हें इंतजार करना पड़ा.

रद्द रहने वाली फ्लाइट : G8229, G88024, G8150, G88026, G8144, G8273, G88059, 6E178, G88054 और G88056

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें