राजद की हार के बाद जगदानंद पर भड़के तेज प्रताप, कहा कि मेरी सुनते तो नहीं होती हार

तेजप्रताप यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह औऱ वरीय नेता शिवानंद तिवारी से लेकर संजय यादव औऱ सुनील सिंह तक से पार्टी छोड़ देने की मांग की है. लालू के बेटे ने इन तमाम नेताओं को जमकर कोसा है. तेजप्रताप ने कहा कि उनकी बात पार्टी ने नहीं मानी, तो उसका फल मिल गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 2, 2021 5:50 PM

पटना. बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में एक सीट पर हार के बाद राजद नेता और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने पार्टी के कई नेताओं पर हमला किया है. तेजप्रताप यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह औऱ वरीय नेता शिवानंद तिवारी से लेकर संजय यादव औऱ सुनील सिंह तक से पार्टी छोड़ देने की मांग की है. लालू के बेटे ने इन तमाम नेताओं को जमकर कोसा है. तेजप्रताप ने कहा कि उनकी बात पार्टी ने नहीं मानी, तो उसका फल मिल गया.

तेजप्रताप यादव ने कहा कि राजद ने उनकी बात नहीं मानी इसलिए हार हुई. वे शुरू से कह रहे थे कि राजद को कांग्रेस को साथ लेकर चलना चाहिये, लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं ने गडबड़ कर दी. ये लोग तो तेजस्वी को लेकर गये थे कुशेश्वरस्थान. मेरे बीमार पिता को प्रचार में ले गये थे. क्या नतीजा हुआ.

कुशेश्वरस्थान सीट पर मतगणना के बाद परिणाम घोषित होते ही तेजप्रताप यादव अपने घर से बाहर निकले औऱ लालू-राबड़ी आवास पहुंच गये. कुछ देर वहां रहे औऱ फिर बाहर निकले तो मीडिया से बात की.

तेजप्रताप बोले कि राजद में जगदानंद सिंह, सुनील सिंह औऱ संजय यादव जैसे लोगों ने पार्टी को पूरी तरीके से हरवाने का काम किया है. इनलोगों ने पार्टी को बर्बाद करने का काम किया है. उनके कारण ही तेजस्वी यादव को हार का सामना करना पड़ा है. हमारे छोटे भाई को आज कितना दर्द हो रहा होगा वह हम भली भांति जानते हैं. जगदानंद सिंह जैसे लोग आये ही हैं पार्टी को बर्बाद करने के लिए.

तेजप्रताप यादव ने कहा कि शिवानंद तिवारी उनके पिता लालू प्रसाद यादव के साथ भोजन कर रहे हैं. शिवानंद तिवारी जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करने का काम करते हैं. ये सिर्फ मजा लेने आते हैं. पार्टी से कोई मतलब नहीं है उन्हें. ऐसे लोग पार्टी को बर्बाद करने आये हुए हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version