पटना के अशोक राजपथ से बाल सुधार गृह का एक बंदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

आलमगंज थाने के गायघाट बबुआगंज के समीप बाल सुधार गृह का 17 वर्षीय बंदी रास्ते से फरार हो गया. बाल गृह के अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि बाल गृह से छह बाल बंदी को श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा गया था.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 6, 2021 4:25 PM

पटना. आलमगंज थाने के गायघाट बबुआगंज के समीप बाल सुधार गृह का 17 वर्षीय बंदी रास्ते से फरार हो गया. बाल गृह के अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि बाल गृह से छह बाल बंदी को श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा गया था.

वहां से लौटने के दौरान अशोक राजपथ से पैदल लाने के क्रम में एक बंदी फरार हो गया है. उनहोंने कहा कि बंदी वाहन अशोक राजपथ से गृह तक के संकीर्ण मार्ग में नहीं प्रवेश करने के कारण बंदियों को पैदल ही गृह तक लाया और ले जाया जाता है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.बताया जाता है कि चोरी के मामले में मोकामा निवासी बाल कैदी को सुधार गृह आया था. अधीक्षक ने बताया कि फरार हुआ बाल बंदी 20 दिनों से चोरी के एक मामले में सुधार गृह में रह रहा था.

फरार हुए बाल बंदी को पुलिस की टीम जगह जगह तलाश कर रही है. हालाँकि अभी तक उसकी गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version