पटना : बिहार इंटरआर्ट्स टॉपर गणेश कुमारकीगिरफ्तारीके बादपुलिसकोआज इस मामले में बड़ीकामयाबी मिली है. पुलिसने आज समस्तीपुर से आरोपी स्कूल के प्रिंसिपलको गिरफ्तार कर लिया है. समस्तीपुर के संजय गांधी हाई स्कूलसेही उम्र छिपाकर गणेश कुमार नेमैट्रिक की परीक्षादीथी.
बिहार बोर्ड के इंटर आर्ट्स के फर्जी टॉपर गणेश के फर्जीवाड़े की शुरुआत करने वाले संजय की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने समस्तीपुर के संजय गांधी हाईस्कूल के प्राचार्य प्राचार्य देव कुमारी देवी, पूर्व सचिव रामकुमार व क्लर्क गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया है. ये तीनों पति, पत्नी व पुत्र हैं. इसके बाद समस्तीपुर के चकहबीब के रामनंदन सिंह जगदीश नारायण इंटर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अभितेंद्र की गिरफ्तारी भी तय मानी जा रही है.
गौर हो कि समस्तीपुर के संजय गांधी हाईस्कूल से गणेश ने 2015 में मैट्रिक की परीक्षा उतीर्ण की थी. यहां उसका नामांकन रोसड़ा के संजय ने ही करवाया था. गणेश कुमार ने अपनी जन्म तिथि 2 जून 1993 दर्ज करवाई थी. गिरफ्तारीके बाद संजय ने पटना पुलिस के सामने कई राज खोलेहै. उसके बाद ही विद्यालय के प्राचार्य, क्लर्क व पूर्व सचिव की गिरफ्तारी हुई है.
वहीं गणेश ने समस्तीपुर के चकहबीब का रामनंदन सिंह जगदीश नारायण इंटर स्कूल से इंटर आर्ट्स की परीक्षा पास की थी. इस स्कूल की स्थापना 2011 में हुई थी. इस स्कूल की कार्यप्रणाली भी जांच के दायरे में है.
गणेश को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत
बिहार के 12वीं बोर्ड के फर्जी टॉपर गणेश को शनिवार शाम चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया. रात करीब साढ़े आठ बजे गणेश को सीजेएम आवास पर पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जेल जाने से पहले गणेश ने मीडिया से खुलकर बातचीत की और कहा कि उसे आज अपनी करनी पर पछतावा हो रहा है. अपने परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए गणेश ने कहा कि वह कर्ज में डूबा है और इसी को लेकर उसे सरकारी नौकरी की तलाश थी.