पिछले 15 माह से फोर लेन निर्माण के लिए कांट्रैक्टर के चयन के बावजूद जमीन अधिग्रहण नहीं होने से निर्माण काम बाधित था. फोर लेन निर्माण के लिए पटना जिले के 39 गांवों की लगभग 240 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है. जमीन अधिग्रहण के एवज में किसानों के बीच लगभग 160 करोड़ राशि वितरण हो चुका है. एनएचएआइ के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 70 फीसदी से अधिक जमीन मिल जाने से अब फोर लेन बनाने का काम शुरू होगा. इस माह के अंत तक काम में तेजी आयेगी. बख्तियारपुर-मोकामा के बीच 45 किलोमीटर फोर लेन का काम बाइपास में होना है. इसके लिए नयी मिट्टी भर कर सड़क तैयार की जायेगी.
Advertisement
बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन का काम 15 के बाद
पटना: इपीसी के मोड पर बननेवाले बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन का काम 15 जून बाद शुरू होगा. पूरी तरह से ग्रीन एलायनमेंट में बननेवाले फोर लेन के लिए लगभग 170 हेक्टेयर जमीन मिल गयी है. सड़क मंत्रालय ने 90 फीसदी जमीन अधिग्रहण के निर्णय में फिलहाल परिवर्तन करते हुए 70 फीसदी से अधिक जमीन मिलने पर […]
पटना: इपीसी के मोड पर बननेवाले बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन का काम 15 जून बाद शुरू होगा. पूरी तरह से ग्रीन एलायनमेंट में बननेवाले फोर लेन के लिए लगभग 170 हेक्टेयर जमीन मिल गयी है. सड़क मंत्रालय ने 90 फीसदी जमीन अधिग्रहण के निर्णय में फिलहाल परिवर्तन करते हुए 70 फीसदी से अधिक जमीन मिलने पर काम शुरू कराने का निर्णय लिया है.
अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी जमीन : खगड़िया-बख्तियारपुर फोर लेन निर्माण में खगड़िया के समीप वर्षों से अतिक्रमण की गयी सड़क की जमीन को मुक्त कराया गया. एनएचएआइ ने जिला प्रशासन के सहयोग से जमीन को मुक्त कराया. लगभग डेढ़ किमी सड़क को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा कर उस पर सड़क निर्माण हो रहा है.
खर्च होंगे 837 करोड़
फोर लेन के निर्माण पर 837 करोड़ खर्च होंगे. इपीसी मोड पर बननेवाले फोर लेन का काम ढाई साल में पूरा होना है.कांट्रैक्टर द्वारा फोर लेन बनाने के लिए कैंप लगा कर सर्वे किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement