Advertisement
16.65 लाख मतदाता 72 चलंत और 1,512 मतदान केंद्रों पर डालेंगे वोट
चार जून यानी रविवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक चलेगी वोटिंग पटना : पटना नगर निगम के 75 वार्डों के लिए बनाये गये 1,512 मतदान केंद्रों पर रविवार चार जून को सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. मतदान शांतिपूर्ण हो, इसको लेकर 10,000 पुलिस बल लगाये गये हैं और […]
चार जून यानी रविवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक चलेगी वोटिंग
पटना : पटना नगर निगम के 75 वार्डों के लिए बनाये गये 1,512 मतदान केंद्रों पर रविवार चार जून को सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. मतदान शांतिपूर्ण हो, इसको लेकर 10,000 पुलिस बल लगाये गये हैं और मतदान को बाधित करनेवालों को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, कुल 72 चलंत मतदान केंद्र भी बनाये गये हैं. ये बातें शुक्रवार को डीएम एसके अग्रवाल व एसएसपी मनु महाराज ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहीं.
जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मतदान केंद्र के 200 मीटर की दूरी तक एक भी वाहन नहीं आयेंगे. सात वार्डों में कुल 20 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया में महिला पदाधिकारी व कर्मियों को लगाया गया है, जिसका चयन आदर्श मतदान केंद्र व पिंक बूथ के रूप में किया गया है. टना नगर निगम क्षेत्र के 816 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील व 696 बूथों को संवेदनशील घोषित किये गये हैं, जहां पुलिस बल की विशेष तैनाती की गयी है.
उन्होंने कहा कि एक जून, 2017 तक पटना जिले में धारा 107 के अंतर्गत कुल 3,385 व्यक्तियों को नोेटिस भेजा गया है. धारा 113 के अंतर्गत कुल 82 वारंट निर्गत किये गये हैं व धारा 116 के अंतर्गत कुल 671 बंद पत्र प्राप्त किये गये हैं.
प्रत्याशियों के भोज में शामिल न हों अधिकारी, शिकायत पर कार्रवाई
पटना : नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों के भोज में अधिकारी शामिल नहीं हों. डीएम ने कहा कि पूर्व के चुनाव में ऐसी जानकारी मिली है कि बूथों पर तैनात कर्मी प्रत्याशियों के भोज में शामिल हुए थे और उन पर कार्रवाई भी की गयी थी. इस चुनाव में ड्यूटी ज्वाइनिंग के समय ही कर्मियों को पैसा दिया जा रहा है, ताकि वे अपने खाने-पीने की व्यवस्था कर लें. वरना शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
126 पोलिंग पार्टी कर्मियों पर होगी एफआइआर: डीएम ने कहा कि शुक्रवार को चार जगहों से पोलिंग पार्टी को उनके बूथों पर भेजा गया है, जहां 126 कर्मी उपस्थित नहीं थे. ऐसे में उनके ऊपर एफआइआर करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी व कर्मी किसी भी तरह की लापरवाही करेंगे, तो कार्रवाई होगी. शनिवार को भी पेट्रोलिंग पार्टी की ज्वाइनिंग है. जो कर्मी उपस्थित नहीं होंगे, उनके ऊपर एफआइआर होगी.
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर दो वाहनों को जब्त किया गया है. इनके पास एक ही वाहन से प्रचार करने की अनुमति थी, लेकिन वे दो वाहनों से प्रचार कर रहे थे. गांधी मैदान में बनाया गया वाहन कोषांग : गांधी मैदान परिसर में वाहन कोषांग बनाया गया है. जहां गाड़ियों को पकड़ने के बाद रखा जा रहा है. इसके लिये विशेष दल व कोषांग के अधिकारी दिन-रात काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी शिकायतें आयी हैं कि वोटर लिस्ट में फोटो की गड़बड़ी हुई है. इसके लिए वोटर लिस्ट के साथ एक अलग पहचानपत्र भी लेकर जाएं,
पटना : नगर निगम चुनाव की मतगणना एएन कॉलेज के सीआरपीएफ तथा जूलॉजी ब्लॉक में किये जायेंगे. वहीं, फुलवारी नगर पर्षद की मतगणना एएन कॉलेज के वीमेंस हॉस्टल में होगी, जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है और चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मियों को दिशा-निर्देश दिये गये हैं. डीएम एसके अग्रवाल ने कहा कि मतगणना को लेकर निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी व निर्वाची पदाधिकारियों के गणना पटल पर पदाधिकारियों और कर्मियों की नियुक्ति की गयी है.
डीएम के निर्देश
मतदान केंद्रों के लिए 397 गश्ती-सह-इवीएम संग्रह दल का गठन किया गया है.
नगर निगम क्षेत्र को कुल आठ सुपर जोन, 33 जोन व 126 सेक्टरों में बांटते हुए दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
मतदान के क्रम में आकस्मिक परिस्थिति से निबटने के लिए नगर निगम क्षेत्र के 29 थाना मुख्यालयों में एंबुलेंस के साथ डॉक्टर, पारा स्टाफ व दवाइयां मौजूद रहेंगी.
मतदान के लिए 2,375 बैलेट यूनिट व 1,818 कंट्रोल यूनिट तैयार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement