17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSSC पेपर लीक मामला : प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को मिली औपबंधिक जमानत

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग बीएसएससी पेपर लीक मामले में गुजरात प्रिंटिंग प्रेस के मालिक विनीत कुमार को पटना हाई कोर्ट ने गुरुवार को राहत देते हुए 17 जून तक के लिए औपबंधिक जमानत दे दी है. उन्हें यह जमानत उनके पिता के गिरते स्वास्थ्य केमद्देनजर दी गयी है. कोर्ट ने औपबंधिक जमानत पर […]

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग बीएसएससी पेपर लीक मामले में गुजरात प्रिंटिंग प्रेस के मालिक विनीत कुमार को पटना हाई कोर्ट ने गुरुवार को राहत देते हुए 17 जून तक के लिए औपबंधिक जमानत दे दी है. उन्हें यह जमानत उनके पिता के गिरते स्वास्थ्य केमद्देनजर दी गयी है. कोर्ट ने औपबंधिक जमानत पर छोड़ने के पूर्व उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने का आदेश दिया.

विनीत कुमार की ओर से दायर जमानत अर्जी पर सुनवाई करतेहुए कोर्ट ने आजयह निर्णय सुनाया है. मालूम हाे कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की इंटर स्तरीय पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्न-पत्र और उसके उत्तर लीक होने के मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद बिहार सरकार ने परीक्षा रद्द कर दिया था. साथ ही मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित किया गया. जांच के दौरान अायोग के सचिव परमेश्वर राम,अध्यक्ष सुधीरकुमार तथा आयोग के डाटा एंट्री ऑपरेटर अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया था.

Bihar Inter Result 2017 : बिहार के 10 जिलों के 654 स्‍कूल-कॉलेजों में सभी विद्यार्थी फेल

इसी मामले में गुजरात के प्रिंटिंग प्रेस के डायरेक्टर विनीत कुमार और उनके स्टाफ अजय कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. निचली अदालत द्वारा इन दोनों की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी गयी थी. जिसके बाद हाई कोर्ट में अर्जी दायर कर विनीत कुमार ने जमानत की गुहार लगायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें