14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एम्स में सब कुछ होगा ऑनलाइन

इ-अस्पताल : मरीजों की केस हिस्ट्री देखी जा सकेगी ऑनलाइन, इलाज में होगी सहूलियत पटना : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना में जल्द ही कई सुविधाएं शुरू होंगी. इसमें कैंसर यूनिट, इमरजेंसी वार्ड व इ-अस्पताल को प्रथम श्रेणी में रखा गया है. एम्स को इ-अस्पताल में तब्दील किया जायेगा. अगर यह सुविधा बहाल होती […]

इ-अस्पताल : मरीजों की केस हिस्ट्री देखी जा सकेगी ऑनलाइन, इलाज में होगी सहूलियत
पटना : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना में जल्द ही कई सुविधाएं शुरू होंगी. इसमें कैंसर यूनिट, इमरजेंसी वार्ड व इ-अस्पताल को प्रथम श्रेणी में रखा गया है. एम्स को इ-अस्पताल में तब्दील किया जायेगा. अगर यह सुविधा बहाल होती है, तो यहां ओपीडी के रजिस्ट्रेशन से लेकर एडमिशन व डिस्चार्ज सब कुछ ऑनलाइन होगा. सारी जांच, फार्मेसी व ब्लड बैंक को भी ऑनलाइन करने की योजना बनायी गयी है. ऐसी सुविधाएं दिल्ली और रायपुर एम्स ने शुरू कर दी हैं. अस्पताल अधिकारियों की मानें तो देश भर के छह एम्स में इ-अस्पताल की सुविधा शुरू की जानी है.
एक क्लिक पर मिलेंगी सभी जानकारियां
एम्स में मरीज का क्या इलाज चल रहा, कौन सी बीमारी है और किस विभाग के डॉक्टर ने देखा है, ये सारी जानकारी एक क्लिक पर मरीजों को इंटरनेट पर उपलब्ध हो जायेगी. वर्तमान में आइजीआइएमएस में इस तरह की सुविधा उपलब्ध है. एम्स अधिकारियों की मानें तो अब यहां के मरीज की केस हिस्ट्री ऑनलाइन देखी जा सकेगी. मरीज को सिर्फ एक बार अपना नाम बताना होगा और यूनीक आइडी जेनरेट कराना होगा, इसके बाद संबंधित मरीज की केस हिस्ट्री अपडेट होती रहेगी. एम्स में इलाज करानेवाले मरीजों को यूनिक हेल्थ आइडेंटिटी नंबर दिया जा रहा है. इसकी मदद से मरीज देश भर में किसी भी एम्स में अपनी रिपोर्ट दिखा कर इलाज करा सकेंगे.
किसी भी एम्स में करा सकेंगे आसानी से इलाज
अगर एम्स, पटना में भी यह सुविधा शुरू होती है तो मरीजों को लैब रिपोर्ट अथवा किसी अन्य तरह की फाइल अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन पंजीयन के बाद मरीजों की पूरी हिस्ट्री किसी भी एम्स में एक क्लिक पर मिल जायेगी. इससे सबसे बड़ी सुविधा यह हासिल होगी कि देश भर में किसी भी एम्स के डॉक्टर को यहां के मरीज की बीमारी, जांच और इलाज के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें