Advertisement
घर में थी भाई की शादी, बहन की गंगा में डूबने से गयी जान
ग्रामीणों की मदद से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया मोकामा : मोकामा थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव स्थित गंगा घाट पर बुधवार को स्नान के दौरान दो लड़कियों समेत तीन लोग गंगा में डूब गये. तीन में दो लोगों को तो ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक लड़की की गंगा में […]
ग्रामीणों की मदद से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
मोकामा : मोकामा थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव स्थित गंगा घाट पर बुधवार को स्नान के दौरान दो लड़कियों समेत तीन लोग गंगा में डूब गये. तीन में दो लोगों को तो ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक लड़की की गंगा में डूबने से मौत हो गयी.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन की मदद से युवती का शव गंगा से बाहर निकाल लिया. घटना के बारे में बताया जाता है कि बरहपुर गांव निवासी पवन राम के यहां शादी सामारोह की तैयारियां चल रही थीं. शादी चार जून को होनी थी.शादी समारोह में सारे लोग पवन के घर आये हुए थे.
शादी सामारोह को लेकर घर की महिलाएं और पुरुष बरहपुर ठाकुरबाड़ी के पास गंगा स्नान के लिए गये हुए थे. सभी लोग गंगा में स्नान कर ही रहे थे कि पवन की बहन काजल(18) गंगा नदी में डूबने लगी. काजल को डूबता देख उसकी चचेरी बहन अंकिता और फूफा सुरेश राम ने उसे बचाने की कोशिश की. बचाने के प्रयास में वे दोनों भी डूबने लगे. तीनों को डूबते देख वहां पर मौजूद लोग चीख-पुकार मचाने लगे. चीख-पुकार सुन कर स्थानीय लोग गंगा नदी की ओर भागे. अंकिता और सुरेश राम को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन काजल को बाहर नहीं निकाला जा सका. तीन घंटे के बाद काजल कुमारी का शव बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद मोकामा विधायक अनंत सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों से मुलाकत कर सांत्वना दी.
मातम में बदलीं शादी की खुशियां
मोकामा के बरहपुर गांव में मंगलवार तक सभी लोग खुश थे और शादी की तैयारियों में जुटे थे. मंगलवार रात को मांगलिक गीत गाये जा रहे थे. बुधवार को रस्म निभाने के लिए गंगा स्नान के दौरान काजल के डूब जाने से शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement