Advertisement
मेडिकल पीजी सीटों की अंतिम काउंसेलिंग आज
पटना : राज्य के सात मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में शैक्षणिक सत्र 2017-18 के नामांकन के लिए बुधवार को अंतिम काउंसेलिंग होगी. इन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 95 सीटें पहली व दूसरी काउंसेलिंग में रिक्त रह गयी थीं. इसमें डिग्री कोर्स की 73 और डिप्लोमा कोर्स की 22 सीटें शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के अपर […]
पटना : राज्य के सात मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में शैक्षणिक सत्र 2017-18 के नामांकन के लिए बुधवार को अंतिम काउंसेलिंग होगी. इन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 95 सीटें पहली व दूसरी काउंसेलिंग में रिक्त रह गयी थीं. इसमें डिग्री कोर्स की 73 और डिप्लोमा कोर्स की 22 सीटें शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव प्रदीप कुमार झा ने बताया कि बुधवार की अंतिम काउंसेलिंग के बाद नामांकन की प्रक्रिया बंद कर दी जायेगी.
उन्होंने बताया कि जिन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की सीटें रिक्त रह गयी हैं, उसमें डिग्री कोर्स में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की 16 सीटें शामिल हैं.
दरभंगा मेडिकल अस्पताल की 27 सीटें, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की 16 सीटें, अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया की दो सीटें, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भागलपुर की पांच सीटें, श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मुजफ्फरपुर की पांच सीटें और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना की चार सीटें शामिल हैं. इसके अलावा डिप्लोमा कोर्स की रिक्त 22 सीटों में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 13 और दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नौ सीटें शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement