Advertisement
बाढ़ में विवाहिता को जिंदा जलाया
बाढ़ : सरकट्टी गांव में सोमवार की देर शाम को ससुरालवालों ने 23 वर्षीया विवाहिता श्यामफुल देवी को जला कर मौत के घाट उतार दिया. शरीर के अवशेष को ससुरालवालों ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद कंबल में लपेट कर घर में छिपा दिया था. इस अवशेष को पुलिस ने छापेमारी के […]
बाढ़ : सरकट्टी गांव में सोमवार की देर शाम को ससुरालवालों ने 23 वर्षीया विवाहिता श्यामफुल देवी को जला कर मौत के घाट उतार दिया. शरीर के अवशेष को ससुरालवालों ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद कंबल में लपेट कर घर में छिपा दिया था. इस अवशेष को पुलिस ने छापेमारी के दौरान बरामद कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के रहुई थाना के पासक सैदी गांव निवासी दीनानाथ चौधरी की पुत्री श्यामफुल देवी की शादी बाढ़ थाने के सरकट्टी गांव निवासी अवधेश चौधरी के साथ ढ़ाई वर्ष पूर्व हुई थी.
शादी के छह माह बाद ही ससुरालवाले 50 हजार रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे. विवाहिता के मायकेवालों ने गरीबी का हवाला देकर रुपये देने में लाचारी जतायी, जिसके बाद आरोपितों ने जान मारने की धमकी दी थी. सोमवार की शाम को साजिश के तहत एकमत होकर पति अवधेश चौधरी ने अन्य लोगों के साथ मिल कर श्यामफुल देवी की हत्या कर दी और शव को जला दिया. पोस्टमार्टम के दौरान शव सौ फीसदी जला हुआ पाया गया.
ग्रामीणों की सूचना पर विवाहिता के मायकेवाले सरकट्टी गांव स्थित उसके ससुराल पहुंचे, तो आरोपित घर छोड़ कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मृतका के भाई मनीष चौधरी के बयान पर पति अवधेश चौधरी, भैंसुर, दो ननद, सास तथा देवर के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मुख्य आरोपित पति अवधेश चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement