Advertisement
ऐसी बने नगर सरकार : सड़कों पर अंधेरा और जलजमाव बड़ी समस्या
वार्ड 47 बहादुरपुर गांव के शिवमंदिर प्रांगण में रविवार को प्रभात चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में लोगों ने वार्ड की बुनियादी समस्याओं पर अपनी बात रखी. निवासियों ने कहा कि यहां की सबसे बड़ी समस्या वार्ड के सभी क्षेत्रों में जलजमाव की है. लगभग सभी इलाकों में दो से तीन फुट तक पानी […]
वार्ड 47 बहादुरपुर गांव के शिवमंदिर प्रांगण में रविवार को प्रभात चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में लोगों ने वार्ड की बुनियादी समस्याओं पर अपनी बात रखी. निवासियों ने कहा कि यहां की सबसे बड़ी समस्या वार्ड के सभी क्षेत्रों में जलजमाव की है. लगभग सभी इलाकों में दो से तीन फुट तक पानी लगता है. लोगों को पीने के पानी का भी अभाव है.
नगर निगम के इस वार्ड में बोरिंग व समरसेबल एक-दो ही हैं. इसके अलावा वार्ड की दूसरी बड़ी समस्या यह है कि मुख्य सड़क से अन्य लिंक गलियों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगायी गयी है. कुछ एक जगहों को छोड़ कर निगम की ओर से कहीं भी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम नहीं किया गया है. वहीं, वार्ड में सफाई का स्तर भी खराब होना लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है. लोगों ने नगर निगम चुनाव के बाद किस तरह की नगर सरकार का गठन हो, इस पर भी बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी.
चौपाल में सबसे पहला सवाल लोगों ने जलजमाव को लेकर उठाया. लोगों ने एक स्वर में बारिश के बाद सड़कों पर पानी लगनेवाली समस्या से होनेवाली परेशानी को बतायी. उन्होंने कहा कि इस वार्ड को नगर निगम ने शुरू से उपेक्षित माना है. विकास के कोई काम नहीं किये गये हैं.
पूरे वार्ड में जल निकासी की समस्या है. जैसे ही थोड़ी बारिश होती है बहादुरपुर मोड़ से शिव शक्ति नगर, कस्तूरबा नगर, जय महावीर कॉलोनी, संदलपुर और अजिमाबाद कॉलोनियों में पानी जम जाता है. वार्ड में रामपुर में मात्र एक संप हाउस है, जो सभी इलाकों का पानी नहीं निकाल पाता. बकरी बाजार नगर के पास एक संप हाउस बनाने की योजना थी, जो निविदा के बाद भी रुक गयी. कई क्षेत्रों में बारिश के समय कई बार घुटने तक पानी लग जाता है, जो बारिश के बाद महीनों तक रहता है.
दूसरी बड़ी समस्या बहादुरपुर से लेकर अन्य कॉलोनियों की सड़कों पर रात में अंधेरे का रहना है. नगर निगम की ओर से सड़कों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगायी गयी है. यहां तक की गलियों में विशेष पर्व त्योहार में मिलनेवाले बल्ब भी इस वार्ड में नहीं लगाये गये हैं.
इस कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. प्रभात चौपाल में लोगों ने कहा कि सड़कों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगना सीधे तौर पर वार्ड पार्षद की नाकामी का परिचायक है. इनके पास निगम की ओर से मिला हुआ एलइडी लाइट अभी भी पार्षद के घर ही पड़ा है. पार्षद अपने लोगों के घर के सामने लाइट लगवाते हैं, जबकि अन्य जगहों को अंधेरे में छोड़ दिया जाता है. लोगों ने जब निगम से मिली 300 एलइडी लाइट कहां लगी, इस पर सवाल करते हैं, तो पार्षद जवाब देने में असमर्थ रहती हैं.
जहां तक इस क्षेत्र में सफाई की बात है, तो इस वार्ड की स्थिति भी अच्छी नहीं है. इस वार्ड से प्रतिदिन दस से अधिक ट्रैक्टर कचरे का उठाव किया जाता है, फिर भी मुख्य सड़क से लेकर अन्य लिंक रोड पर कचरा पसरा रहता है. शिवमंदिर के पास, बाजार समिति, संदलपुर और बकरी बाजार बेहद गंदे इलाके हैं. इन जगहों पर कचरे का अंबार लगा हुआ है. वार्ड बांकीपुर अंचल में आता है. नूतन राजधानी अंचल में बीते छह अप्रैल से डोर-टू-डोर कचरा उठाव की शुरुआत की गयी है. इसके लिए बकायदा एजेंसी भी लगायी गयी है, मगर एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी इस वार्ड में हर घर कचरा का उठाव नहीं किया जा रहा है. यहां तक की वहां के लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं है.
वार्ड 47 में लोगों की बड़ी समस्या पीने के पानी को लेकर होती है. इस वार्ड की आबादी अनौपचारिक रूप से लगभग 93,000 से अधिक है, मगर पूरे वार्ड में नगर निगम की ओर से कोई बेहतर पेयजल की व्यवस्था नहीं है. इतने बड़े वार्ड में मात्र एक बोरिंग रामपुर के पास चलती है. वहीं, दूसरी बोरिंग साकेतपुरी में है, लेकिन वो नियमित रूप से नहीं चलती.
इस कारण लोगों को पेयजल का बराबर अभाव बना रहता है. इसके अलावा बोरिंग से पाइपलाइन के माध्यम से जो पानी की सप्लाई की जाती है, वो पाइपलाइन लगभग 40 वर्ष से अधिक पुरानी है. इस कारण कई जगहों पर लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं. इसके अलावा इस क्षेत्र में एक स्लम एरिया भी है. वहां पीने के पानी की सप्लाई नहीं होती है.
बनाये जायेंगे 10 मॉडल बूथ
मतदाताओं के लिए होगी स्पेशल व्यवस्था
पटना : नगर पालिका चुनाव के दौरान मतदाताओं को बूथ पर मतदान करने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए हर निकाय में एक मॉडल बूथ बनाया गया है. इस बूथ को आदर्श बूथ का नाम दिया गया है.
बूथ पर मतदाताओं के लिए शौचालय, पानी, सड़क किनारे बूथ, सीसीटीवी कैमरा, रेस्ट रूम, गर्भवती महिलाओं के लिए स्पेशल रूम, बुजुर्गों के लिए बूथ पर मदद करने वाले व्यक्ति, विकलांगों के लिए रैंप, बच्चों के लिए अलग से कमरा समेत अन्य सुविधाएं होंगी.
पटना : प्रभात खबर की ओर से नगर निगम चुनाव को लेकर सोमवार को प्रभात चौपाल का आयोजन वार्ड नंबर आठ में किया जायेगा. चौपाल बुधवार की सुबह आठ बजे से पटेल नगर के सीडीए काॅलोनी स्थित रिम्मी इनक्लेव अपार्टमेंट के पास आयोजित किया जा रहा है.
चौपाल में एक बेहतर नगर सरकार का गठन किया जाये, जो शहर को शानदार कर दे, इस मुद्दे पर लोगों से साथ चर्चा होगी. लोगों की जन समस्याओं पर जवाब देने के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. चौपाल में अन्य प्रत्याशी भी बात रखेंगे. चौपाल में आम लोग भी आमंत्रित है. आप अपनी राय दे सकते हैं. प्रभात खबर एक शानदार नगर सरकार का गठन कैसे किया जाये, इस पर चौपाल आयोजन कर रहा है और अगले अंक में यह प्रकाशित होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement