पटना: पाटलिपुत्र व पटना साहिब संसदीय सीट को लेकर नामांकन की अधिसूचना बुधवार को जारी हो गयी. नामांकन के पहले दिन पटना साहिब सीट से क्रांतिकारी विकास दल के उम्मीदवार लाल बहादुर सिंह पटेल ने एक सेट में परचा दाखिल किया. उन्होंने रिटर्निग अफसर डॉ एन सरवन कुमार के समक्ष परचा भरा. पाटलिपुत्र सीट से पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ.
पटना साहिब से भी तीन ने लिये
बुधवार को आठ उम्मीदवारों ने नामांकन के परचे खरीदे हैं. इससे बतौर जमानत राशि एक लाख 87 हजार 500 रुपये मिले. नामांकन परचे खरीदने वालों में पटना साहिब से लाल बहादुर सिंह पटेल, कांग्रेस उम्मीदवार राज कुमार राजन व धनंजय कुमार, जबकि पाटलिपुत्र से जदयू उम्मीदवार डॉ रंजन प्रसाद यादव, बसपा उम्मीदवार पंचम लाल (अनुसूचित जाति), मिनेंद्र कुमार सिंह, जयप्रकाश यादव व दुर्गेश नंदन सिंह शामिल हैं.
छह बजे तक होगा मतदान
डीएम डॉ एन सरवन कुमार ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि 26 मार्च तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे. 27 को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी, जबकि 29 मार्च को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है. दोनों सीटों के लिए 17 अप्रैल को एक साथ वोटिंग होगी, जबकि 16 मई को काउंटिंग करायी जायेगी. इस बार मतदाताओं को मतदान के लिए अधिक समय मिलेगा. मतदाता सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान केंद्रों पर वोटिंग कर सकेंगे. मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें, इसके लिए पूरे जिले को 300 से अधिक सेक्टरों में बांटा गया है. हर सेक्टर में पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई है. इस मौके पर सीनियर एसपी मनु महाराज भी उपस्थित रहे.
बढ़ेगी हंटिंग लाइन
डीएम ने बताया कि चुनाव से जुड़ी कोई भी शिकायत या जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर व टॉल फ्री नंबर जारी किये गये हैं. हेल्पलाइन नंबर (0612-2233344) को आठ हंटिंग लाइन से जोड़ा गया है, जबकि टॉल फ्री नंबर चार हंटिंग लाइन से जुड़ा है. एक बार में हेल्पलाइन नंबर पर आठ कॉल रिसीव हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव की तिथि नजदीक आते-आते हंटिंग लाइन की संख्या बढ़ा दी जायेगी ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके.