Advertisement
दस हजार की आबादी प्यासी
अलकापुरी की बोरिंग खराब पटना सिटी : लगभग दस हजार की आबादी के हलक सूखे हुए हैं. दरअसल मामला यह है कि अलकापुरी कॉलोनी स्थिति बोरिंग पंप में बीते गुरुवार से ही गड़बड़ी आ गयी है. इस वजह से बोरिंग से जुड़े एक दर्जन से अधिक मोहल्लोें में पानी की समस्या कायम हो गयी है. […]
अलकापुरी की बोरिंग खराब
पटना सिटी : लगभग दस हजार की आबादी के हलक सूखे हुए हैं. दरअसल मामला यह है कि अलकापुरी कॉलोनी स्थिति बोरिंग पंप में बीते गुरुवार से ही गड़बड़ी आ गयी है.
इस वजह से बोरिंग से जुड़े एक दर्जन से अधिक मोहल्लोें में पानी की समस्या कायम हो गयी है. निजी बोरिंग या फिर सार्वजनिक चापाकल से लोगों की प्यास बुझ रही है. बोरिंग पंप की गड़बड़ी के कारण संदलपुर, कुम्हरार, बिस्कोमान कॉलोनी, विकास कॉलोनी, परशुराम कॉलोनी व अलकापुरी कॉलोनी समेत एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि बोरिंग पंप में मरम्मत कार्य कराया जा रहा है. बंद पड़ी अलकापुरी कॉलोनी की बोरिंग शनिवार से सुचारु ढंग से पानी उलीचने लगेगा. शुक्रवार की देर शाम तक कार्य करा दुरुस्त कर दिया जायेगा.
बीते सोमवार से खराब पड़े चौक थाना परिसर स्थित जलापूर्ति पंप का मोटर बदल कर शुक्रवार को चालू कर दिया गया. बताते चलें कि बोरिंग की खराबी के कारण एक दर्जन मोहल्ले में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था. बोरिंग पंप चालू होने के बाद संकट झेल रहे मदरसा गली, हरिमंदिर गली, बाड़े की गली, कंगन घाट, चौक थाना क्षेत्र, तिवारी गली आदि मोहल्लों के लोगों ने राहत की सांस ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement