पटना. बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अमिता भूषण ने पार्टी के सभी 12 प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए महिला नेत्रियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इसके अलावा संसदीय क्षेत्र समन्वयक की भी नियुक्ति की गयी है.
अमिता भूषण ने बताया कि बाल्मिकी नगर संसदीय क्षेत्र के लिए बच्ची देवी, सुपौल में डॉ वीणा कर्ण,किशनगंज में गीता चांडक, पूर्णिया में प्रीति वर्मा, मुजफ्फरपुर में डा मुमताज रूही, गोपालगंज में मालती सिन्हा यादव,हाजीपुर में अनोखा देवी, समस्तीपुर में रीता सिंह, नालंदा में निवेदिता सिंह,पटना साहिब में संजू पांडेय,सासाराम में मोनी देवी पासवान व औरंगाबाद में प्रियंका राजलक्ष्मी को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है.
इन्हें पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में महिलाओं को गोलबंद कर उन्हें कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराना है. इसके अलावा प्रो वीणा कर्ण, अर्चना सिंह,जयंती झा, रोजीना खातून, प्रियंका राजलक्ष्मी, सीमा गुप्ता व मोनी देवी पासवान को चुनाव समन्वयक बनाया गया है.