10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठीचार्ज का विरोध :आज जूनियर डॉक्टर नहीं करेंगे काम

ओपीडी और इमरजेंसी में इलाज होगा बाधित पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर एसो की बैठक आइएमए का समर्थन पटना : सोमवार को मेडिकल छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और चार छात्रों को गिरफ्तार करने के विरोध में मेडिकल छात्र एकजुट हो गये हैं. मंगलवार को पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक में आइएएस भवन में हुए […]

ओपीडी और इमरजेंसी में इलाज होगा बाधित
पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर एसो की बैठक आइएमए का समर्थन
पटना : सोमवार को मेडिकल छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और चार छात्रों को गिरफ्तार करने के विरोध में मेडिकल छात्र एकजुट हो गये हैं. मंगलवार को पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक में आइएएस भवन में हुए लाठीचार्ज की निंदा की गयी. जेडीए अध्यक्ष डॉ विनय कुमार यादव ने बताया कि बिहार संयुक्त चिकित्सा परिषद में छात्र अपनी समस्या बताने गये तो वहां के अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने छात्रों की पिटाई कर दी. साथ ही चार छात्रों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. इसके विरोध में पूरे प्रदेश के जूनियर डॉक्टर 24 मई को एकजुट होकर 24 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार करेंगे. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि बुधवार को ओपीडी के साथ-साथ इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित रहेंगी. कार्य बहिष्कार में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर शामिल होंगे.
इधर, पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने कहा कि सभी सीनियर डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है कि मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. अगर जरूरत पड़ी तो बाहर से भी डॉक्टर बुलाये जायेंगे. वहीं, मेडिकल छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की आइएमए ने निंदा की है. साथ ही जिन छात्रों को पकड़ा गया है उन्हें छोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन से मांग की है. आइएमए के वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि सरकार पीजी एडमिशन के संबंध में छात्रों में विभेद पैदा करने के बजाय उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार काम करे.
पीएमसीएच में कब-कब हुआ कार्य का बहिष्कार
30 मई, 2016- जूनियर डॉक्टर व इंजीनियरिंग छात्रों के बीच मारपीट को लेकर कार्य बहिष्कार
16 नवंबर, 2016 – पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर व प्रिसिंपल के बीच मारपीट, विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने की हड़ताल
25 अप्रैल, 2017- मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में मारपीट की घटना के बाद पीएमसीएच में 48 घंटे के लिए जूनियर डॉक्टरों ने सांकेतिक हड़ताल की थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें