7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या कर लाखों का छड़ किया गायब

मृत ट्रकचालक राम विनोद राय समस्तीपुर का रहनेवाला था बख्तियारपुर : अपराधियों ने चालक की हत्या कर ट्रक पर लोड लाखों का छड़ गायब कर दिया . इसके बाद ड्राइवर के शव सहित खाली ट्रक को फोर लेन स्थित एक होटल के समीप खड़ा कर फरार हो गये. यह घटना सोमवार के देर रात की […]

मृत ट्रकचालक राम विनोद राय समस्तीपुर का रहनेवाला था
बख्तियारपुर : अपराधियों ने चालक की हत्या कर ट्रक पर लोड लाखों का छड़ गायब कर दिया . इसके बाद ड्राइवर के शव सहित खाली ट्रक को फोर लेन स्थित एक होटल के समीप खड़ा कर फरार हो गये. यह घटना सोमवार के देर रात की है. जानकारी के अनुसार फोर लेन स्थित राज होटल के समीप लावारिस हालत में खड़े ट्रक को देख होटल मालिक को कुछ संदेह हुआ तथा उसने ट्रक पर लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर ट्रक के मालिक से बात की.
समस्तीपुर निवासी ट्रक मालिक प्रमोद कुमार ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची तथा ट्रक के केबिन को खोला, तो चालक का शव मिला. पुलिस की सूचना पर ट्रक मालिक पहुंचे तथा मृत व्यक्ति की पहचान अपने चालक के रूप में की. ट्रक के मालिक ने बताया कि ट्रकचालक राम विनोद राय समस्तीपुर का ही रहनेवाला था. उससे सोमवार रात साढ़े दस बजे के करीब बातचीत हुई थी, जिसमें उसने छड़ लाद लेने की बात बतायी थी.
ट्रक मालिक ने बताया कि ट्रक को दीदारगंज से छड़ लाद कर रोसड़ा जाना था. ऐसा प्रतीत होता है कि रास्ते में बदमाशों ने ट्रक को अगवा कर लिया तथा चालक की जहरीली सूई देकर हत्या कर दी. इसके बाद छड़ को कहीं उतार कर उसके शव सहित खाली ट्रक को यहां लाकर खड़ा कर दिया. वहीं, थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि ट्रक पर छड़ लदा था या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बख्तियारपुर : नन स्टॉपेज ट्रेन जनसंपर्क एक्सप्रेस से गिर कर 25 वर्षीया यात्री की मौत स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नं दो पर हो गयी. मृतक की पहचान स्टेशन से सटे स्थित बेल्थान गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान के रूप में हुई . जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र चलती ट्रेन से प्लेटफाॅर्म नं दो पर कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पाटलिपुत्र डाउन ट्रेन से गिर कर 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुिलस शव की िशनाख्त करने में जुटी है.
मसौढ़ी : धनरूआ के रघुनाथपुर गांव की 20 वर्षीया विवाहिता रीना कुमारी को उसके ससुरालवालों ने बीते सोमवार की रात मार डाला और शव को ठिकाने लगाने की सारी तैयारी भी आनन-फानन में कर डाली. इसी बीच ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार सूचना पाकर मृतका के पिता जहानाबाद के घोसी थाना के मिर्जापुर निवासी मोहन प्रसाद समेत उसके अन्य परिजन वहां पहुंच गये.
इधर, रीना के परिजनों के पहुंचते ही उसका पति व ससुर समेत ससुराल के तमाम लोग घर छोड़ कर फरार हो गये. मृतका के पिता द्वारा दी गयी सूचना के बाद मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस शव को बरामद कर थाना ले गयी . मंगलवार की सुबह मृतका रीना देवी के पिता ने दहेज में मांगे गये एक लाख रुपये व बाइक के अलावा सोने की चेन नहीं देने की वजह से रीना की हत्या उसके ससुरालवालों द्वारा कर देने का आरोप लगा कर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी . इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.
प्राथमिकी में उसके पिता ने आरोप लगाया गया है कि रीना की शादी 2015 में रघुनाथपुर निवासी विनोद प्रसाद के पुत्र विकास कुमार के साथ की थी. कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा,लेकिन कुछ ही दिनों बाद पति सहित ससुराल वाले रीना पर मायके से एक लाख रुपये, बाइक और सोने की चेन मांग कर लाने का दबाव बनाने लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें