9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी व्यवस्था हुई प्रभावी पीपा पुल पर लगेगी लाइट

24 घंटे हो रहा वाहनों का परिचालन एनएच व सेतु पर रहा वाहनों का दबाव पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु के जाम का विकल्प बने गायघाट पीपा पुल पर मंगलवार की सुबह से शाम तक हाजीपुर से पटना गाड़ियों की आवाजाही होती रही. शाम छह बजे के बाद से पटना से हाजीपुर जाने के […]

24 घंटे हो रहा वाहनों का परिचालन
एनएच व सेतु पर रहा वाहनों का दबाव
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु के जाम का विकल्प बने गायघाट पीपा पुल पर मंगलवार की सुबह से शाम तक हाजीपुर से पटना गाड़ियों की आवाजाही होती रही. शाम छह बजे के बाद से पटना से हाजीपुर जाने के लिए छोटे वाहनों के मार्ग पीपा पुल पर खोल दिया गया. हालांकि, सेतु पर वन वे परिचालन की व्यवस्था प्रभावी होने की स्थिति में छोटे वाहनों का दबाव पीपा पुल पर बढ़ गया है.
वाहनों का प्रेशर बढ़ने से उखड़ने लगी ईंट की सोलिंग: स्थिति यह है कि पीपा पुल पर भी वाहनों का दबाव बढ़ने की स्थिति में गायघाट व पीपा के बीच में ईंट सोलिंग उखड़ने लगी है.
इतना ही नहीं महात्मा गांधी सेतु पर लगायी गयी रेडियम लाइट की रोशनी से पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन हो रहा है. यह रोशनी पर्याप्त नहीं है. ऐसे में गाड़ी की हेड लाइट की रोशनी से वाहन का परिचालन चालक कर रहे हैं. ऐसे में पटना से हाजीपुर जानेवाले ऑटोचालकों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. पीपा पुल पर पर्याप्त रोशनी मिले इसके लिए निर्माण कंपनी की ओर से और लाइट लगाने की बात कही जा रही है.
कनीय अभियंता जंग बहादुर सिंह व निर्माण कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि 126 लाइट लगाने का कार्य होगा ताकि पीपा पुल पर पर्याप्त रोशनी मिल सके. दरअसल यह व्यवस्था उत्तर बिहार को जोड़नेवाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर पाया संख्या एक से 12 तक में पश्चिमी फ्लैग पर परिचालन वन वे कर दिये जाने की स्थिति में पटना से हाजीपुर छोटे वाहन पीपा पुल के रास्ते तेजी से निकल जाएं, इसके लिए यह व्यवस्था की गयी है. दूसरी ओर, गांधी सेतु पर वन वे परिचालन व्यवस्था प्रभावी होने से वाहनों का दबाव सेतु व एनएच पर था, लेकिन छोटे वाहन पीपा पुल से निकल जाने की स्थिति में जाम की समस्या नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें