Advertisement
नगर निकाय चुनाव : नगर निकाय चुनाव :पहले चरण में 100 नगर निकायों में मतदान, 64 प्रतिशत से अधिक वोट, मतगणना कल
छिटपुट झड़प व घटनाओं के बीच पहले चरण के 13,027 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद पटना : तपिश व चिलचिलाती धूप होने के बावजूद मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. सुबह से ही वोटरों की भीड़ बूथों पर जुटने लगी थी, जो देर शाम तक जारी रही. हालांकि, दोपहर को मतदान की गति थोड़ी धीमी […]
छिटपुट झड़प व घटनाओं के बीच पहले चरण के 13,027 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद
पटना : तपिश व चिलचिलाती धूप होने के बावजूद मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. सुबह से ही वोटरों की भीड़ बूथों पर जुटने लगी थी, जो देर शाम तक जारी रही. हालांकि, दोपहर को मतदान की गति थोड़ी धीमी पड़ी़ महिलाओं ने भी मतदान में जम कर हिस्सा लिया. सूबे के 35 जिलों के 100 नगर निकायों के लिए पहले चरण का मतदान रविवार को संपन्न हुआ.
इसमें मतदाताओं ने 13,027 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला इवीएम में बंद कर दिया़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि कुल 64 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, कई स्थानों पर मतदान के दौरान हल्की झड़प और पथराव की भी सूचना है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, आरा नगर निगम के वार्ड 18 की प्रत्याशी भागमनी देवी का निधन मतदान शुरू होने से पहले हो गया, जिसके कारण वहां मतदान स्थगित कर दिया गया है.
इसके अलावा समस्तीपुर नगर पर्षद के वार्ड संख्या 11 के बूथ संख्या एक पर पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मॉकपोल के आंकड़ों को बिना डिलिट किये मतदान आरंभ किया गया. इसके कारण वहां पर पुनर्मतदान का आदेश दिया गया है. साथ ही पीठासीन पदाधिकारी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा भागलपुर जिला के नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन के बूथ संख्या दो पर इवीएम को क्षतिग्रस्त करने के कारण वहां पर भी पुनर्मतदान का आदेश दिया गया है. बिहारशरीफ में फायरिंग की सूचना मिली है, जिसकी जांच करायी जा रही है. इसी तरह से गया के वार्ड संख्या 46 में लोगों ने वोट का बहिष्कार किया. प्रत्याशी पति अनिल यादव पिछले 20 घंटे से लापता हैं. हालांकि, बाद में वहां मतदान शुरू कराया गया. इसके अलावा सहरसा में शरारती तत्वों द्वारा इवीएम का बैलेट यूनिट डैमेज कर दिया गया.
मुजफ्फपुर
पूर्व डिप्टी मेयर समेत 17 लोग गिरफ्तार
चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करनेवाले 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तथा चार बाइकें भी जब्त की. मुजफ्फरपुर के वार्ड-23 से प्रत्याशी व पूर्व उप मेयर मो निसारुद्दीन उर्फ छोटे वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटते पकड़े गये. उनके पास से पुलिस ने करीब आठ हजार रुपये के दस के सिक्के भी बरामद किये हैं. वार्ड-36 से प्रत्याशी प्रियंका शर्मा के घर पर भी फर्जी मतदान परची बना कर बांटने के आरोप में डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार ने छापेमारी की. उमोतीपुर में वार्ड नंबर दो के बूथ संख्या दो का इवीएम तोड़ दिया गया़ पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. अघाेरिया बाजार में भी एक प्रत्याशी के घर पर हमला कर दिया.
गया, जिसमें महिला प्रत्याशी को चाेट लगी़ उनके मकान के नीचे बने एटीएम को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया़ वहीं शहर में पूर्व मेयर पति समेत कई प्रत्याशियों का वाहन भी जब्त किया गया है.
भागलपुर
इवीएम तोड़ी, पथराव में एसडीओ हुए जख्मी
नवगछिया नगर पंचायत के बूथ नंबर दो पर कथित रूप से फर्जी मतदान से गुस्साये प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर उपद्रव किया. लोगों ने इवीएम तोड़ डाली और पुलिस पर जमकर पथराव किया, जिसमें नवगछिया के एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश जख्मी हो गये. उनके हाथ में चोट आयी है. आक्रोशित लोगों ने नवगछिया के एसपी पंकज सिन्हा के साथ भी दुर्व्यवहार किया. कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयी हैं. वहीं, वार्ड 46 के सिकंदरपुर स्थित बूथ पर रविवार को हंगामे के बीच एक युवक रितुराज सिंह ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये. यह सुनते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा.
सारण
झड़प में प्रत्याशी के पिता की गयी जान
मढ़ौरा नगर पंचायत वार्ड एक के तकीना गांव में वोट दिलवाने को लेकर दो प्रत्याशियों के बीच हुई झड़प में एक वृद्ध की मौत हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में जम कर हंगामा किया. साथ ही छपरा-मढ़ौरा मुख्य पथ पर यातायात को बाधित कर दिया. मृत विक्रमा राय पूर्व पार्षद सुनीता देवी के ससुर और भाजपा नेता नागेंद्र राय के पिता थे. उनके पुत्र धर्मेंद्र राय मढ़ौरा नगर पंचायत वार्ड एक से प्रत्याशी हैं. भाजपा नेता नागेंद्र राय और वार्ड एक के प्रत्याशी धर्मेंद्र राय ने बताया कि पूर्व चेयरमैन व प्रत्याशी लक्ष्मी राय व उनके समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश होकर गिर गये.
सीवान
वोटिंग में बाधा डालने पर दो गुटों में बमबाजी
शहर के रामनगर मुहल्ले में रविवार को नगर पर्षद चुनाव के मतदान में बाधा पहुंचाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये. देखते-ही-देखते रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. इसी बीच एक पक्ष ने बमबाजी भी की. इस घटना के बाद रामनगर मुहल्ले की बूथ संख्या दो पर चल रहा मतदान कार्य कुछ देर के लिए बाधित हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को भगाने के लिए लाठीचार्ज कर दी और उपद्रवियों को पकड़ लिया. हंगामा बढ़ता देख डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने कमान संभाल ली. शहर के रामनगर मुहल्ले में एक सप्ताह से दो प्रत्याशियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी.
नालंदा
पथराव में पुलिसकर्मी घायल, गोलीबारी
बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह मोहल्ले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में चार लोग घायल हो गये. अपराधियों ने उर्दू मिडिल स्कूल के बूथ संख्या एक, दो व तीन के पास फायरिंग भी की. शहर के वार्ड-30 के खंदक पर के बूथ संख्या एक, दो व तीन पर उपद्रवियों ने रोड़ेबाजी की. इसमें सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह सहित दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये. शहर के वार्ड-14 मिरदाद के बूथ संख्या एक, दो व तीन के पास भी मारपीट व फायरिंग की गयी. वार्ड-33 के बूथ संख्या छह पर उपद्रवियों ने चार राउंड गोलियां चलायी. इस मामले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
भोजपुर
आरा में प्रत्याशी की मौत से चुनाव स्थगित
आरा के वार्ड नंबर-18 की प्रत्याशी की मौत हो जाने के कारण वहां पर चुनाव स्थगित कर दिया गया. नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, तभी प्रशासन को जानकारी मिली की एक प्रत्याशी की मौत हो गयी. प्रत्याशी भगमानो देवी काफी समय से कैंसर से पीड़ित थी. विगत दो चुनावों में जीत दर्ज कर वह वार्ड पार्षद बनी थीं.
वहीं, जिले के छह नगर निकायों के लिए हुए चुनाव में 62 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला. इस दौरान मतदान में व्यवधान पैदा करने के आरोप में 24 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. चार जगहों पर इवीएम में गड़बड़ी पायी गयी, जिसको बदला गया.
जिले के आरा नगर निगम के अलावा पीरो, जगदीशपुर, बिहिया, शाहपुर व कोइलवर नगर पंचायत के लिए मतदान संपन्न हुआ.
नगर निगम के वार्ड संख्या 44 और एक नंबर में मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोगों को चोटें आयी हैं. वहीं शाहपुर में प्रत्याशी आपस में भिड़ गये, जिसमें एक ओर से पिस्टल निकाल कर भिड़ा दिया गया. पीरो के वार्ड नंबर 14 में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हल्की झड़प हुई. वहीं वार्ड नं नौ के दो प्रत्याशियों के बीच हाथापाई हो गयी.
सहरसा
उपद्रवियों ने की रोड़ेबाजी छह पुलिसकर्मी घायल
नगर निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 40 के रूपनगरा स्थित बूथ पर उपद्रवियों ने पथराव किया, जिसमें छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. वहीं, वोटिंग को बाधा पहुंचाने के लिए बैलेट यूनिट को भी तोड़ने का प्रयास किया गया. पुलिस प्रशासन ने मतदान शांति से कराने के लिए हवाई फायर भी करनी पड़ी. वहीं, 17 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. एकतरफा वोट डाले जाने की अफवाह पर प्रत्याशी विशेष के समर्थकों ने बूथ पर पहुंच जम कर हंगामा किया. उपद्रवियों ने पीठासीन सहित मतदान पदाधिकारियों से उलझते बैलेट यूनिट तोड़ने का प्रयास किया.
सुपौल
रणक्षेत्र बना मतदान केंद्र पुलिस ने भांजीं लाठियां
चुनाव के दौरान डकही घाट स्थित मतदान केंद्र संख्या 5/2 रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. यहां आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच लाठियां चलीं. आक्रोशितों ने भी पुलिस पर पथराव किये.
वहीं, पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज में दो लोग घायल हो गये. हंगामे की वजह से मतदान प्रक्रिया लगभग दो घंटे तक बाधित रहा. महिला वोटरों ने आरोप लगाया कि वार्ड नंबर पांच के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डकही घाट स्थित बूथ पर परदानशी महिलाओं की पहचान के लिए तैनात शिक्षिका रीना कुमारी खास प्रत्याशी को वोट देने को कह रही थी. हालांकि, शिकायत मिलने पर शिक्षिका को हटा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement