तापमान 42 डिग्री के पार
पटना : रायपुर और अहमदाबाद के बाद पटना शनिवार को सबसे गरम रहा. यहां का तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया. शनिवार को रायपुर का 44 डिग्री व अहमदाबाद का तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पटना का तापमान इससे थोड़ा कम 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा. गरमी में पटना जयपुर, दिल्ली, भोपाल और लखनऊ को मात देते हुए देश का तीसरा सबसे गरम शहर बन गया.
मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर के मुताबिक फिलहाल शहरवासियों को गरमी से राहत नहीं मिलनेवाली है. 23 मई तक तापमान में गिरावट के आसार नहीं हैं. रविवार को हीट वेव की चेतावनी जारी की गयी है. पटना के बाद भोपाल का तापमान 41.2 डिग्री, लखनऊ का 41 डिग्री, जयपुर का 40.6 और नयी दिल्ली का 38.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
बढ़ेगी गरमी, 43 पार होगा पारा
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक रविवार को तापमान 43 पार जा सकता है. सोमवार को तापमान एक डिग्री तक गिर सकता है. लेकिन, लोगों को इससे बहुत राहत महसूस नहीं होगी. हीट वेव के चलते परेशानी और बढ़ सकती है. वैज्ञानिकों ने बताया कि लोगों को गरमी से राहत पूर्वी हवाओं के चलने के बाद ही मिलेगी. फिलहाल सिस्टम जेनरेट हो रहा है. संभवत: मंगलवार से पूर्वी हवाएं शहर में प्रवेश करेंगी. ये हवाएं अपने साथ नमी लायेंगी, जो थोड़ी राहत दे सकती है.
तापमान बढ़ने से एसी भी फेल
कार्यालयों व घरों के एसी शनिवार को ठंडक पहुंचाने में फेल रहे. सड़कों पर लोग चेहरे और शरीर को ढक कर निकले. दोपहर में लोगों का आवागमन भी कम रहा.
रायपुर : 44 अहमदाबाद : 42.4
पटना : 42.2 लखनऊ : 41
जयपुर : 40.6 भोपाल : 41.2