Advertisement
मोदी की सरकार को चला रहे अडानी व अंबानी : सुबोधकांत
केंद्र सरकार के तीन साल पूरे हाेने पर कांग्रेस का बड़ा हमला पटना : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरे होने पर कांग्रेस ने हर मोरचे पर इस सरकार को विफल करार दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में […]
केंद्र सरकार के तीन साल पूरे हाेने पर कांग्रेस का बड़ा हमला
पटना : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरे होने पर कांग्रेस ने हर मोरचे पर इस सरकार को विफल करार दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीन साल में मोदी सरकार केवल जुमले की सरकार बन कर रह गयी है. देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं अडानी व अंबानी चला रहे हैं. कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि किसानों को लागत मूल्य का 50 फीसदी मुनाफा देने का वादा करनेवाली सरकार में पिछले दो साल में 26 हजार 600 किसान व खेत मजदूर आत्महत्या कर चुके हैं.
2015-16 में मोदी सरकार ने 44 रुपये दाल की आयात की अनुमति दी, जबकि दाल 230 रुपये बिकी. लगभग 15 हजार करोड़ का फायदा पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजराती मित्रों को दिलाने का काम किया. यूपी में कृषि ऋण माफी की केवल वाहवाही लूटने का प्रयास किया गया. उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मोदी सरकार की विफलताओं से संबंधित पत्रिका अन्नदाता मृत्यु का अभिशाप का लोकार्पण भी किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने दस सर्कुलर रोड जाकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से भी मुलाकात की.
वादे पर खरी नहीं उतरी मोदी सरकार : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि तीन साल में मोदी सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतरी. लव जेहाद, तीन तलाक, गंगा-जमुनी संस्कृति को तोड़कर तीन साल से केवल जुमला कर रही है. रोजगार घटने के साथ महंगाई बढ़ी है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, विधायक अमिता भूषण, विधान पार्षद तनवीर अख्तर, हरखु झा, एचके वर्मा, विनोद यादव सहित अन्य नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement