Advertisement
साइंस सिटी के लिए कई ने दिखायी दिलचस्पी
पटना : साइंस सिटी के निर्माण को लेकर कई नामी-गिरामी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखायी है. इसमें देश और विदेश की कंपनियां शामिल हैं. सैदपुर स्थित प्रेमचंद रंगशाला की बगल में साइंस सिटी का निर्माण होना है. साइंस सिटी के निर्माण को लेकर कई कंपनियों ने प्रेजेंटेशन दिये हैं. साइंस सिटी के निर्माण की प्रक्रिया शुरू […]
पटना : साइंस सिटी के निर्माण को लेकर कई नामी-गिरामी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखायी है. इसमें देश और विदेश की कंपनियां शामिल हैं. सैदपुर स्थित प्रेमचंद रंगशाला की बगल में साइंस सिटी का निर्माण होना है. साइंस सिटी के निर्माण को लेकर कई कंपनियों ने प्रेजेंटेशन दिये हैं.
साइंस सिटी के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने से पहले कई कंपनियों की ओर से जानकारी दी गयी. भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने कंपनियों के साथ प्री-बीड मीटिंग की. इसमें कई कंपनियों ने अपने अलग-अलग प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किये. जानकारों के अनुसार अगले चार से पांच माह में साइंस सिटी के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इससे पहले निर्माण की प्रक्रिया को लेकर टेंडर निकाला जायेगा. साइंस सिटी का निर्माण 20 एकड़ में 300 करोड़ से होने हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement