Advertisement
मोकामा में आठ घंटे तक रेंगते रहे वाहन
शिवनार गांव के पास एनएच 31 पर शनिवार को जाम का जंजाल पूरे दिन वाहन चालकों को उलझाए रखा. शुक्रवार की देर रात से शुरू हुआ जाम शनिवार सुबह तक भीषण रूप ले चुका था. पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. शुक्रवार रात दस बजे से देर रात दो बजे तक एनएच 31 पर […]
शिवनार गांव के पास एनएच 31 पर शनिवार को जाम का जंजाल पूरे दिन वाहन चालकों को उलझाए रखा. शुक्रवार की देर रात से शुरू हुआ जाम शनिवार सुबह तक भीषण रूप ले चुका था.
पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. शुक्रवार रात दस बजे से देर रात दो बजे तक एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. शनिवार सुबह में जाम कुछ हद तक खत्म हुआ, लेकिन सुबह आठ बजे फिर एक ट्रक खराब होने के कारण जाम लग गया. ट्रक को हटाने का प्रयास शुरू भी नहीं हुआ था कि उसी जगह दूसरा ट्रक आकर खराब हो गया. देखते-देखते वाहनों की लंबी कतार एनएच 31 पर लग गया. दोनों ट्रकों के एक साथ एक ही जगह खराब होने से कोई भी गाड़ी निकल नहीं पा रही थी.
जाम के कारण गाड़ियों की कतार हथिदह तक पहुंच गयी. छोटी गाड़ियों के जाम में फंसे रहने कारण सरमेरा-बिहारशरीफ के रास्ते पटना की तरफ भेजा गया.शिवनार पंचायत की मुखिया रंजना कुमारी ने बताया कि एनएच के अधिकारियों को मामले से अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकला जा रहा है. वहीं, जिला पार्षद रामदेव यादव ने बताया कि प्रशासन और पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार जानकारी दी गयी है, लेकिन न तो एनएच की मरम्मत हुई और न ही जाम से निदान के लिए कोई पहल की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement