14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति, धर्म, रिश्तेदारी परे रख चुनें पार्षद

पटना: हमलोग गंदगी के साथ जीने के अभ्यस्त हो चुके हैं, इसलिए हमें अपने आसपास की गंदगी से अब कोई परेशानी नहीं होती. नगर सरकार किसी शहर को साफ-सुंदर बनाने में बड़ी भूमिका निभाती है. लेकिन, एक बेहतर नगर सरकार का गठन तभी हो सकेगा, जब हम मतदान के दिन जाति, धर्म और रिश्तेदारी को […]

पटना: हमलोग गंदगी के साथ जीने के अभ्यस्त हो चुके हैं, इसलिए हमें अपने आसपास की गंदगी से अब कोई परेशानी नहीं होती. नगर सरकार किसी शहर को साफ-सुंदर बनाने में बड़ी भूमिका निभाती है. लेकिन, एक बेहतर नगर सरकार का गठन तभी हो सकेगा, जब हम मतदान के दिन जाति, धर्म और रिश्तेदारी को परे रख कर सबसे अच्छा पार्षद चुनने के लिए वोट करें. यह विचार पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किये.

नगर निगम चुनाव से पहले प्रभात खबर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से ‘ऐसी बने नगर सरकार, शहर को कर दे शानदार’ नाम से अभियान चला रहा है.

इसी कड़ी में शुक्रवार को यारपुर स्थित अक्षत सेवा सदन में प्रभात संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें डीएम के अलावा नालंदा खुला विवि के कुलपति पद्मश्री प्रो आरके सिन्हा, मशहूर कवि-साहित्यकार आलोक धन्वा, लेखिका सह शिक्षिका ममता मेहरोत्रा, लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्रा की डिस्ट्रिक गवर्नर वीणा गुप्ता, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, वरिष्ठ आर्थोपेडिक चिकित्सक डॉ अमूल्य कुमार सिंह, महावीर कैंसर संस्थान की सहायक निदेशक डॉ मनीषा सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे. प्रभात खबर के स्थानीय संपादक रंजन राजन ने विषय प्रवेश कराते हुए संगोष्ठी का महत्व बताया. पद्मश्री प्रो आरके सिन्हा ने विकसित देशों के बड़े शहरों की अनुकरणीय सफाई व्यवस्था का हवाला देते हुए बताया कि लोगों की लापरवाही के चलते हमारे शहरों में हवा-पानी प्रदूषित हो गयी है. उन्होंने कहा कि सामान्य गंदगी ही नहीं, अत्यंत खतरनाक मेडिकल कचरे के प्रति भी हम बहुत लापरवाह हैं, जिसके भयावह दुष्परिणाम भविष्य में देखने को मिल सकते हैं.

उन्होंने कहा कि पटना के ज्यादातर मुहल्लों की स्थिति नारकीय है. अपने शहर को साफ रखना है, तो शुरुआत खुद से करनी होगी, जैसा कि गांधी जी ने किया था. संगोष्ठी के आयोजन में स्वच्छ यारपुर निर्मल यारपुर अभियान, लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्रा और अक्षत सेवा सदन से जुड़े लोगों ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें