10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन आज से, कलेक्ट्रिएट में पुख्ता तैयारी

पटना: बुधवार को दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पटना की पाटलिपुत्र और पटना साहिब सीट से नामांकन की शुरुआत हो जायेगी. पटना साहिब सीट के लिए डीएम सभा कक्ष में नामांकन होगा, वहीं पाटलिपुत्र सीट के लिए विकास भवन में अपर समाहर्ता नीलकमल के कार्यालय कक्ष में नामांकन पत्र भरा जायेगा. […]

पटना: बुधवार को दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पटना की पाटलिपुत्र और पटना साहिब सीट से नामांकन की शुरुआत हो जायेगी. पटना साहिब सीट के लिए डीएम सभा कक्ष में नामांकन होगा, वहीं पाटलिपुत्र सीट के लिए विकास भवन में अपर समाहर्ता नीलकमल के कार्यालय कक्ष में नामांकन पत्र भरा जायेगा. नामांकन के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर समाहरणालय परिसर में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है.

इस दौरान परिसर में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का गैर कानूनी जमाव, हथियार लेकर प्रवेश पूरी तरह वजिर्त होगा. सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे.

एसडीओ की अनुमति से ही जुलूस: अधिकारियों के मुताबिक नामांकन के लिए आनेवाले अभ्यर्थियों को नामांकन जुलूस निकालने से पहले एसडीओ की लिखित अनुमति लेनी होगी. कारगिल चौक के पास बैरिकेडिंग की जा रही है, ताकि वाहनों को नियंत्रित किया जा सके. बांकीपुर बस स्टैंड के अंदर प्रत्याशी की तीन गाड़ियां ही प्रवेश करेंगी, जबकि निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में अधिकतम पांच लोग ही प्रवेश कर सकेंगे. इनमें एक उम्मीदवार जबकि दूसरा उनका प्रस्तावक होगा.

कॉलम खाली रहा तो नामांकन होगा रद्द : नामांकन पत्र के फॉर्म 26 में अभ्यर्थियों को सभी कॉलम भरने होंगे. एक भी कॉलम खाली रहने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द हो सकती है. ऐसे उम्मीदवारों को पहले शो-कॉज दिया जायेगा. उसके बाद भी सही नहीं होने पर उनका पर्चा रद्द हो जायेगा.

सामान्य अभ्यर्थियों को 25 हजार जमानत : नामांकन दाखिल करने वाले सामान्य कोटि के उम्मीदवारों को 25 हजार रुपये की जमानत राशि जमा करानी होगी, वहीं अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को मात्र साढ़े 12 हजार रुपये ही जमा कराने होंगे. सभी अभ्यर्थी सेट में नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के दौरान उनको निर्धारित प्रपत्र में चल-अचल संपत्ति से लेकर अपने ऊपर चल रहे क्रिमिनल केस या न्यायिक मामलों की जानकारी भी देनी होगी. इस बार नामांकन पत्र में संभवत: पहली बार अभ्यर्थियों को अपना सोशल अकाउंट (फेसबुक) भी बताना होगा. इसके माध्यम से सोशल मीडिया पर चलने वाली उनकी गतिविधि पर भी नजर रखी जा सकेगी.

रहेगी कैमरे की निगाह: अभ्यर्थियों की हर गतिविधि पर निगाह रखने को लेकर वीडियोग्राफर की तैनाती की गयी है. नामांकन के बाद प्रत्येक अभ्यर्थी के पीछे विशेष वीडियोग्राफर लगाया जायेगा, ताकि उनके खर्चे से लेकर आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर भी निगाह रखी जा सके. खर्च पर निगरानी को लेकर व्यय लेखा कोषांग की टीम बनी है. नामांकन के बाद अभ्यर्थियों को चुनाव से पहले तीन बार कोषांग के समक्ष खर्च का पूरा ब्योरा देना होगा. नामांकन जुलूस पर भी वीडियो कैमरों की निगाह रहेगी. इधर, मसौढ़ी में लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम डॉ एन सरवन कुमार व एसएसपी मनु महाराज ने अनुमंडल कार्यालय में बैठक की, उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की हर मुकम्मल तैयारी की जा रही है. इसके लिए अवांछित तत्वों की गिरफ्तारी सीसीएल एक्ट के तहत की जायेगी और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. बैठक में उपस्थित सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित सभी शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने प्रत्याशियों की चुनावी खर्च पर विशेष निगरानी रखने के लिए खास व्यवस्था की गयी है. इसके लिए बीडीओ को नजर रखने की जिम्मा दिया गया है. मौके पर ग्रामीण एसपी बीएन झा, एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, सीओ, बीडीओ आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें