पटना सिटी: रंग में भंग उस समय पड़ गया, जब खेत व जमीन के विवाद में देवर ने भाभी की गोली मार हत्या कर दी. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र में रविवार की रात घटी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के हीरानंदपुर गांव में रहनेवाले परमानंद राय का विवाद जमीन व खेत को लेकर भाई से चल रहा था. होलिका दहन के दिन रविवार की रात हुए विवाद में खाना बनाने के दौरान ही हुए विवाद में देवर विजय कुमार गोप ने भाभी शैला देवी (36 वर्ष) की हत्या गोली मार कर दी. सिर में गोली लगने की वजह से महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
हालांकि ,परिवार के लिए उपचार के लिए ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर नालंदा मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष भूदेव दास ने बताया कि आरोपित विजय चार भाई हैं, वह खेतों पर किसी भी भाई को चढ़ने नहीं देता था, इस कारण अक्सर विवाद होता था, उस रात भी इसी बात को ले हुए विवाद के बाद आरोपित विजय ने गोली मार दी. पुलिस आरोपित देवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.